अभिनेता प्रकाश राज ने राजनीती में आने का मन बना लिया है। उन्होंने शनिवार को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बेंगलुरु केन्द्रीय निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोक सभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले पर कई लोगों ने खासकर कई अभिनेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। और ऐसे ही हाल ही में, एक अनुभवी अभिनेता बने राजनेता कमल हसन ने ट्विटर के माध्यम से अपने दोस्त को बधाई दी है।
#2019 PARLIAMENT ELECTIONS.Thank you for the warm n encouraging response to my new journey.. I will be contesting from BENGALURU CENTRAL constituency #KARNATAKA as an INDEPENDENT..will share the Details with the media in few days..#citizensvoice #justasking in parliament too… pic.twitter.com/wJN4WaHlZP
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 5, 2019
हसन जिन्होंने कुछ समय पहले अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी-‘मक्कल निधि मायम’, तमिल नाडू से शुरू की थी, उन्होंने राज को उनके शुरू होने वाले राजनीतिक सफ़र के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Wishing My friend Mr. @prakashraaj all the very best in his Political Journey. Thanks for walking the talk. #citizensvoice #justasking
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 6, 2019
‘आम आदमी पार्टी’ के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्विटर के माध्यम से प्रकाश राज का राजनीती में स्वागत किया।
"I welcome the decision of @prakashraaj & all good people are welcome in politics."- @msisodia pic.twitter.com/vxqUxpfsCV
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2019
इससे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी राजनीती में आने की घोषणा की थी।
राज ने नए साल के मौके पर ये घोषणा की थी कि वे इस साल होने वाले आम चुनाव लड़ने वाले है मगर उन्होंने ये नहीं बताया था कि वे किस निर्वाचित क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
राज भले ही राजनीती में कदम अब रख रहे हो मगर वे सक्रीय शुरू से ही थे। उन्हें ‘भारतीय जानता पार्टी’ के खिलाफ विरोध जताने के लिए भी जाना जाता है। खासकर, जब उनकी दोस्त और सामाजिक कार्यकर्त्ता गौरी लंकेश की हत्या हो गयी थी तो उन्होंने कई बार हिन्दू कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाषण दिए थे।
2019 के लोक सभा चुनाव इस साल अप्रैल या मई से शुरू होंगे।