Fri. Dec 20th, 2024
    पेटीएम

    विषय-सूचि

    पेटीएम क्या है? (what is paytm)

    पेटीएम एक बहुत ही लोकप्रिय इ-वॉलेट है और साथ ही यह अब एक पेमेंट्स बैंक भी है। आपको बता दे इसको भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

    आपको याद होगा जब भारत में नोटेबंदी हुई थी तब ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया था। इसके बाद पेटीएम की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी।

    दरअसल, पेटम एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है जिसके जरिये आप अपना रिचार्ज, बिजली का बिल , पानी का बिल, ट्रैन की टिकट आदि आप सब इसके माध्यम से कर सकते हैं।

    आपको बता दे पेटीएम यह सब एपीआई (api) की सहायता से कर पता है। इसका प्रयोग बहुत ही सरल है इसी वजह से ये बहुत ही लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है।

    पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? (how to link paytm to bank account in hindi)

    अगर आप भी पेटीएम में अपना बैंक अक्कोउट जोड़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आप को बताएँगे की आप अपने पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक कर सकते हैं। आप इस प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

    दरअसल पेटीएम अकाउंट भीम यूपीआई के जरिये आपके खाते को जोड़ता है। अब आपको समझ लेना चाहिए की भीम यूपीआई क्या है और कैसे काम करता है।

    भीम यूपीआई क्या है? (bhim upi in hindi)

    भिम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) एक मोबाइल भुगतान मोड है जो आपको बैंक खाते से जुड़े यूपीआई एड्रेस को बनाता है और फिर इसका उपयोग करके ही आप पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।

    इसके अतिरिक्त, आप ऑनलाइन व्यापारियों और दुकानों को भी भुगतान कर सकते हैं जो लेनदेन के लिए भुगतान मोड के रूप में भीम यूपीआई स्वीकार करते हैं।

    यूपीआई एड्रेस या वीपीए क्या है? (upi address/vpa in hindi)

    यूपीआई एड्रेस (जिसे वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या वीपीए भी कहा जाता है) एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन है जिसे आप यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने और स्वीकार करने के लिए बना सकते हैं।

    एक बार यूपीआई एड्रेस बना लिया जाये और आपके बैंक खाते के साथ जोड़ लिया जाये, तो आप भुगतानकर्ता के साथ अपना यूपीआई एड्रेस (जैसे abc@paytm) साझा कर सकते हैं।

    फिर अगर कोई भी भुगतान करता आपको पैसे देना चाहे तो उसे आपके अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आप के बैंक अकाउंट या IFSC कोड की जरुरत नहीं है।

    भुगतानकर्ता यूपीआई के माध्यम से पैसा भेज सकता है, तो इसे आपके किसी अन्य बैंक विवरण में प्रवेश किए बिना आपके खाते में आ जायेंगे।

    यूपीआई पिन क्या है? (upi pin in hindi)

    यूपीआई पिन एक 4 या 6 अंक पिन होता है जिसका उपयोग आपके यूपीआई लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए किया जा सकता है। आपका यूपीआई पिन बैंक द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

    विभिन्न बैंक खातों के लिए यूपीआई पिन अलग होते है।

    बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? (how to add bank account to paytm in hindi)

    •  सबसे पहले पेटीएम को खोल लें।
    • होमस्क्रीन पर भीम यूपीआई आइकॉन पर क्लिक करें।

    • इसके बाद, प्रदर्शित होने वाले आपके यूपीआई पते पर टैप करें।
    • आप अपने यूपीआई एड्रेस से जुड़े बैंक खातों की सूची देख पाएंगे।
    • अब टैप करें ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
    • आपको सभी बैंक की एक सूची दिखाई जाएगी।

    • आप अपने बैंक पर क्लिक करें।
    • अब आपसे रेजिस्ट्रेड सिम और डिवाइस को वेरीफाई कर के अपना अकाउंट नो और बैंक देख पाएंगे।
    • अब आप को यूपीआई पिन सेट करना होगा।
    • यूपीआई पिन सेट करने के लिए आपको आपके डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी।
    • जैसे ही आपका यूपीआई पिन बन जायेगा आप का बैंक लिंक हो जायेगा।
    • अब आप इसका उपयोग किसी से पैसे लेने या देने के लिए कर सकते हैं।
    • यूपीआई से पैसे भेजना बिलकुल मुफ्त होता है।
    • आपका बैंक लिंक होने के बाद आपको कुछ ऐसा नजर आएगा।

     

    • आप इसमें दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करवा कर भी पैसे ले सकते हैं।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    One thought on “पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? पूरी जानकारी”
    1. मेरे पास टेबिट कार्ड नहीं है मैं क्या कर सकता हूं प्लीज बता सके मुझे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *