Sun. Apr 28th, 2024
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को बेहद ख़राब बताया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों राष्ट्रों के मध्य तनाव बढ़ गया था। उन्होंने कहा कि “व्हाइट हाउस दोनों देशों के साथ संपर्क में हैं और उम्मीद है जल्द ही घाटी में दुश्मनी का सिलसिला खत्म होगा।”

    ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि “मौजूदा समय में भारत और पाक के बीच स्थितियां गंभीर है। हालात बेहद खतरनाक है। हम इस शत्रुता को अंत देखना चाहते हैं। कई लोगों की हत्याएं हुई है। हम इसे बंद होते देखना चाहते हैं। हम इस प्रक्रिया में पूरी तरह शामिल है।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “भारत कुछ ठोस करने की तरफ ध्यान दे रहा है। भारत ने इस आतंकी हमले में बस 50 सैनिकों को गंवाया है। मैं भी इसे समझ सकता हूँ। हम बातचीत कर रहे हैं। यह बेहद नाजुक संतुलन होगा। जो कुछ भी घटा, उसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समस्याएँ उत्पन्न हो गयी हैं।”

    उन्होंने कहा कि “मैंने काफी समय से दी रही 1.3 अरब डॉलर रकम को पाकिस्तान को अदा करना बंद कर दिया। सही वक्त पर हम पाकिस्तान के साथ बैठकों का आयोजन करेंगे। पाकिस्तान ने अन्य राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हम पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर चुका रहे थे। मैंने उसे बंद कर दिया, क्योंकि जिस तरीके से वो हमारे लिए उपयोगी साबित होनी चाहिए थी, नहीं हो रही थी।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बीते कुछ महीनो में अमेरिका के पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध अच्छे हुए हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रंज काफी हद तक बढ़ गया है। इस्लामाबाद युद्ध की स्थितियों को भांपते हुए तैयारियों में भी जुट गया है।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि “सुरक्षा परिषद् के सदस्य जम्मू कश्मीर में हुए इस घृणित और कायराना आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा सकते हैं। इस हमले में 40 भारतीय जवानों की मृत्यु हो गयी थी और दर्जनों सैनिक बुरी तरह जख्मी थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *