Sat. Apr 27th, 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सोमवार को दौरा करंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार(17 सितम्बर) को दोपहर वाराणसी पहुंचेगे।

    पीएम मोदी, वाराणसी के नारुर गाँव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे छात्रों से संवाद साधेंगे। उसके बाद वे(पीएम मोदी) काशी विद्यापीठ के विद्यार्थीयों के साथ डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रांगन में बातचीत करेंगे।

    अपने दौरे के दुसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री सरकार की कई योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी जिन योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे उसकी कुल लागत 500 करोड़ से भी ज्यादा हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का यह कार्यक्रम बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के अम्पीथिअटर में आयोजित किया जाएगा।

    पीएम मोदी द्वारा घोषित किए जानेवाले प्रोजेक्ट्स में पुराणी काशी के इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के लिए अटल इन्क्यूबेशन सेण्टर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में रिजनल ओफ्थाल्मोलोगी सेण्टर का शिलान्यास भी करंगे और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित भी करंगे। मंगलवार देर शाम या रात को प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली लौट जाएँगे।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *