Thu. Dec 19th, 2024
    नरेन्द मोदी नवी मुंबई

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रविवार को मुंबई में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नींव रखी। पीएम मोदी ने नए हवाई अड्डे की आधारशिला का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिसंबर 2019 तक यहां से पहली उडान का संचालन संभव हो सकेगा।

    मोदी ने पिछली कांग्रेस-एनसीपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी सुविधाओं की परियोजनाओं में देरी की गई थी। लेकिन अब बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में सक्रियता दिखाई व पूरा किया।

    आगे कहा कि पिछली सरकार के केवल तीन शब्द थे- लटकाना, अटकाना व भटकाना। पिछले 20 सालों में हमने सिर्फ इस हवाई अड्डे पर काम पूरा करने का वायदा ही देखा था।

    लेकिन पिछली सरकारों ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में कोई रूचि नहीं दिखाई। बीजेपी सरकार ने इस अधर प्रोजेक्ट पर काम करते हुए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नींव रख दी है।

    मोदी ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया सिर्फ हर काम में देरी ही की है। मोदी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब साल 1997 में मुंबई में दूसरे हवाई अड्डे की आवश्यकता महसूस की गई थी।

    जब मैं 2014 में देश का प्रधानमंत्री बन गया तब मुझे एहसास हुआ कि न केवल नवी मुंबई हवाई अड्डे पर, बल्कि 20 से 30 साल पहले की अवधारणाओं के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रगति पर है।

    लेकिन इनका काम कभी पूरा नहीं किया गया। इसलिए हमने इन परियोजनाओं को पूरा करने का जिम्मा उठाया। पहले सबकुछ कागज में था जो हम अब इसे धरातल पर लेकर आए है।