Sat. Apr 20th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से होने वाले यूपी निवेशक सम्मेलन की तैयारियों में पूरी तरह से व्यस्त है। योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दुनिया की उम्मीदो के अनुरूप यूपी को बदलने का हरसंभव प्रयास कर रहे है।

    योगी यहाँ कासगंज और सहारनपुर में हुई हिंसा पर भी बोले। जाहिर है कासगंज में 26 जनवरी को दो गुटों में मुठभेड़ हो गयी थी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। योगी नें इसपर कहा कि ऐसी घटना को हिंसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस नें स्थिति पर काबू पा लिया था।

    जब योगी से गुजरात में हुए वाइब्रेंट सम्मेलन से संबंधित सवाल पूछा गया तो योगी ने कहा कि करीब एक साल पहले तक निवेशकों की सोच यूपी के लिए गरीब राज्य जैसी थी। लेकिन अब हम इस धारणा को बदलने का प्रयास कर रहे है। निवेशकों और बड़े उद्योगपतियों द्वारा इस सम्मेलन में दिखाई गई रूचि हमारे प्रयासों को साबित करते है।

    योगी से पूछा गया कि निवेशकों के दिमाग में प्रमुख आशंकाओं में से एक कानून और व्यवस्था की स्थिति है। ऐसे में निवेशकों का विश्वास हासिल करने के लिए क्या अपराधियों के साथ मुठभेड आपकी योजना का हिस्सा था?

    इस पर योगी ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से ही यूपी अपराध मुक्त हो जाएगा। यदि कोई आम जनता या पुलिस पर गोली चलाएगा तो उसका जवाब उसे उसकी भाषा में ही दिया जाएगा। अब आप हमारी मेहनत को खुद ही देख सकते है कि यूपी के अपराधी सडकों पर हाथों में पट्टियां लेकर घूमते हुए कह रहे है कि मै अपराधी नहीं हूं।

    सीएम से यूपी सरकार की मानसिकता व मशीनरी के बारे में पूछा गया। इस पर योगी ने बताया कि यूपी के बारे में इतनी गलत धारणा बनी हुई थी कि कोई भी वित्तीय संस्था व बैंक हमें ऋण देने को तैयार ही नहीं होते थे।

    मैंने खुद भी बैंको को फोन किया तो मुझे यूपी की छवि के बारे में जानकार बुरा लगा। लेकिन अब हमने तय किया है कि हम अपने स्वयं के संसाधनों को जनरेट करेंगे जो भी आमजन पर भार लगाए बिना।

    लालफीताशाही रोकने पर देंंगे जोर

    वहीं लालफीताशाही पर सीएम ने कहा कि नौकरशाही अब सक्रिय होकर काम करने लगे है। हम अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग सरकार में कर रहे है। साथ ही सरकारी प्रक्रियाओं को सरल किया जा रहा है और अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जा रहा है। जब हम सत्ता में आए थे तो करीब 30 लाख नकली राशन कार्ड थे। और 37 लाख लोगो के पास तो राशन कार्ड ही नहीं थे।

    जिनके पास थे उन्हें दुकानदार सामान नहीं देते थे। इसके लिए हमने सरल व कम कीमत के कागज पर राशन कार्ड बनवाया और उसे आधार से लिंक करवाकर राशन की दुकानों पर पीओएस मशीने लगाई। हमने उद्योग के लिए सिंगल विन्डो क्लीयरेंस सिस्टम को डिजीटल किया है। निवेशकों से संबंधित सभी फाइलों की निगरानी सीएमओ द्वारा होगी।

    सहारनपुर और कासगंज में हिंसा दंगा नहीं दुर्घटनाएं थी

    योगी आदित्यनाथ से जब यूपी में निवेश प्रस्तावो को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक देश में यह सबसे अच्छा निवेशक सम्मेलन होगा। इसमें अपेक्षा से अधिक निवेश यूपी को मिलेगा। करीब 5 लाख करोड के निवेश प्रस्ताव यूपी को पहले से ही मिलने की उम्मीद है।

    सहारनपुर और कासगंज में हिंसा की घटनाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दुर्घटनाएं थी न कि दंगे। दोनों घटनाओं को यूपी पुलिस द्वारा नियंत्रण में लिया गया था।

    कर्फ्यू लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। इसके अलावा योगी ने कहा कि मदरसो पर कहा कि हमने उनके आधुनिकीकरण के लिए मदरसों को पैसा दिया है। हम सबके विकास पर काम करते है।