प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 1947 में बटवारे के समय करतारपुर साहिब को भारत में लाने में नाकामयाब रही। साथ ही मोदी ने सबसे पुरानी पार्टी को इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद 1984 में हुए सिख-विरोधी दंगों का ज़िम्मेदार ठहराया है।
उनके मुताबिक, “अगस्त 1947 में एक गलती हुई। ये गलियारा उसी गलती का प्रायश्चित है। हमारे गुरु की इतनी महत्वपूर्ण जगह कुछ ही किलोमीटर दूर थी। मगर वे बटवारे के वक़्त भारत का हिस्सा नहीं बन पाई, ये गलियारा उस नुकसान को कम करने का एक प्रयास है।”