Sun. Dec 22nd, 2024
    पथरी में खाना kidney stone diet in hindi

    आजकल गुर्दे में पथरी होना एक आम समस्या बन गई है। आज सही खानपान और लाइफ़ रुटीन न होने के कारण गुर्दे में पथरी की समस्या तेज़ी से लोगों के बीच फैल रही है।

    कभी कभी पथरी किडनी से संबंधित बड़ी समस्याओं को भी जन्म दे देती है। ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि पथरी से बचाव के उपाय किए जाएं।

    इस लेख में हम कुछ ऐसे खानपानों के विषय में चर्चा करेंगे जोकि गुर्दे की पथरी से बचने में सहायता प्रदान करते हैं।

    विषय-सूचि

    पथरी में खाने लायक भोजन (what to eat in kidney stone in hindi)

    1. पथरी में रेड मीट का लिमिटेड सेवन

    जी हाँ! जो लोग रेड मीट बहुत शौक़ से खाते हैं उन्हें ये बात भी जान लेनी चाहिए कि अत्यधिक मात्रा में रेड मीट का सेवन करना बॉडी के लिए हानिकारक होता है। रेड मीट का अत्यधिक सेवन गुर्दे में पथरी की समस्या भी पैदा कर सकता है।

    दरअसल रेड मीट में एनिमल प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। यह एनिमल प्रोटीन हमारी बॉडी के लिए उचित नहीं होता है। यदि हम अत्यधिक मात्रा में एनिमल प्रोटीन का सेवन कर लेते हैं तो ऐसे में शरीर में ना सिर्फ पथरी की समस्या हो जाती है बल्कि कई और भी समस्याएं हो सकती हैं।

    2. पथरी में नमक का परहेज करें

    ये भी एक ध्यान रखने वाली बात है कि अगर हम गुर्दे की पथरी से बचना चाहते हैं तो हमें नमक की कम मात्रा का सेवन करना चाहिए। यदि हम नमक की अत्यधिक मात्रा का सेवन करते हैं तो ऐसे में हमारे शरीर में कैल्शियम का उत्पादन ज़्यादा होने लगता है।

    वैसे तो शरीर के लिए कैल्शियम की प्रचुर मात्रा आवश्यक है लेकिन नमक के अत्याधिक सेवन से बनने वाला कैल्शियम यूरीनरी ट्रैक को बाधित करता है।

    इस तरह यह कैल्शियम शरीर को फ़ायदा न पहुंचाकर नुक़सान पहुँचाता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि नमक की अत्यधिक मात्रा का सेवन करना गुर्दे की पथरी को जन्म देने की सम्भानावों को बढ़ा सकता है।

    3. पथरी में अंडे खाएं

    यदि आप गुर्दे की पथरी से बचना चाहते हैं तो आपको अंडों की प्रचुर मात्रा का सेवन करना चाहिए। डॉक्टर्स गुर्दे की पथरी से बचाव के लिए अंडों के सेवन की सलाह देते हैं।

    यदि गुर्दे की पथरी प्राथमिक स्टेज पर है तो ऐसे में डॉक्टर्स मरीज़ को तब तक अंडों का सेवन करने के लिए कहते हैं जब तक कि गुर्दे की पथरी शरीर से बाहर नहीं निकल जाती है।

    अंडों में एनिमल प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पायी जाती है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि अंडों का नियमित रूप से सेवन करना हमारे शरीर में अनेक प्रकार के पोषक तत्वों की कमी भी पूरा करता है अतः हमें नियमित रूप से निश्चित मात्रा में अंडों का सेवन करना चाहिए।

    4. पथरी में पानी की प्रचुर मात्रा का सेवन करें

    गुर्दे की पथरी से बचने का प्राकृतिक इलाज यह है कि हम प्रचुर मात्रा में पानी का सेवन करें। कई बार तो यह भी देखा गया है कि हमारे शरीर में पानी की कमी होने से गुर्दे की पथरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

    जब हम पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते हैं तो हमारे शरीर में काफ़ी मात्रा में मूत्र बनने लगता है। ज़्यादा मूत्र बनने से शरीर में उपस्थित हानिकारक पदार्थ शरीर से आसानी से निकलने लगते हैं।

    एक तरह से हम जितना पानी पीते हैं हमारे शरीर की उतनी ही ज़्यादा सफ़ाई होती है। ठीक इसी तरह यदि गुर्दों में कैल्शियम का जमाव होने लगता है तो पर्याप्त पानी का सेवन करने से गुर्दों की सफ़ाई आसानी से हो जाती है।

    इस तरह यह कहा जा सकता है कि पर्याप्त जल का सेवन गुर्दे की पथरी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है

    5. पथरी में आलू का सेवन करें

    वैसे तो ज़्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि हमें ज़्यादा मात्रा में आलू के सेवन से रोका जाता है लेकिन जब बात गुर्दे की पथरी की आती है तो ऐसे में डॉक्टर्स यह सलाह देते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट का सेवन किया जाए।

    दरअसल कार्बोहाइड्रेट गुर्दे में पथरी के निर्माण को बाधित करता है। इस तरह कार्बोहाइड्रेट का सेवन गुर्दे की पथरी से निजात दिलाता है।

    चूंकि आलू में पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है इसलिए आलू का सेवन करने से गुर्दे की पथरी से बचा जा सकता है।

    6. पथरी में पालक के सेवन से बचें

    पालक एक हरी सब्ज़ी है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होती है लेकिन जब बात गुर्दे की पथरी की आती है तो ऐसे में पालक के सेवन से जितना हो सके उतना बचना ही चाहिए।

    दरअसल पालक में कई ऐसे मिनरल्स पाए जाते हैं जोकि गुर्दे में पथरी की समस्या को जन्म देते हैं। पालक में ऑक्सिलेट नामक मिनरल पाया जाता है जो गुर्दे की पथरी के लिए ज़िम्मेदार होता है।तो इस तरह गुर्दे की पथरी से बचने के लिए पालक का सेवन नहीं करना चाहिए।

    7. पथरी के रोगी के आहार में जंक फ़ूड ना हो 

    जी हाँ, जंक फ़ूड वैसे तो बहुत ज़्यादा स्वादिष्ट होते हैं लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज़्यादा नुकसानदायक होते हैं!

    जंक फ़ूड न सिर्फ़ पाचन को ख़राब करते हैं बल्कि ये गुर्दे में पथरी की समस्या को भी जन्म देते हैं। ठीक इसी तरह जंक फ़ूड में फ्रक्टोज की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है।

    यदि हम पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट का सेवन करते हैं तो ऐसे में हमें फ्रक्टोज की कम मात्रा का सेवन करना चाहिए।

    यदि हम जंक फ़ूड खाते हैं तो ऐसे में हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट और फ्रक्टोज दोनों की मात्रा बढ़ जाती है। ये दोनों ही चीज़ें यदि साथ मिल जाती हैं तो गुर्दे की पथरी की समस्या को जन्म दे सकती है इसलिए जितना हो सके जंक फ़ूड को अवॉइड करना चाहिए।

    8. पथरी में सिट्रिक एसिड का सेवन करें

    गुर्दे की पथरी से बचने का सबसे अच्छा तरीक़ा यह है कि हम अपने डेली के आहार में सिट्रिक एसिड से भरपूर पदार्थों को शामिल करें। जो पदार्थ खट्टे होते हैं उन में पर्याप्त मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जैसे नींबू, आँवला, संतरा आदि।

    गुर्दे में पथरी कैल्शियम ऑक्सिलेट के कारण बनती है। जब कैल्शियम, ऑक्सिलेट के साथ मिल जाता है तो ऐसे में गुर्दे में पथरी की समस्या हो जाती है लेकिन यदि हम पर्याप्त मात्रा में सिट्रिक एसिड का सेवन करते हैं तो ऐसा नहीं होता है।

    दरअसल सिट्रिक एसिड, कैल्शियम के साथ मिल जाता है और इस तरह कैल्शियम को ऑक्सिलेट के साथ मिलने नहीं देता है। ऐसा होने पर हम गुर्दे में पथरी की समस्या से बच जाते हैं।

    9. पथरी में दूध पीना चाहिए

    पथरी के रोगी को अकसर दूध पीने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध एक भरपूर आहार है और यह पथरी को साफ़ करने में मदद कर सकता है।

    यदि आप पथरी से पीड़ित हैं, या आपके आस-पास कोई इस बिमारी से ग्रस्त है, तो उन्हें रोजाना दूध पीने की सलाह दें।

    10. पथरी में दही लें

    जैसा हमनें ऊपर बताया कि पथरी में आपको सिट्रिक एसिड के भोजन का सेवन करना चाहिए। सिट्रिक फल सामान्य रूप से खट्टे होते हैं, और दही भी इसी श्रेणी में आता है।

    ऐसे में आपको नियमित रूप से पथरी में दही का सेवन करना चाहिए।

    11. पथरी में चावल खाएं

    हमनें आपको पथरी में खाने के लिए फल और सब्जियां तो बता दी, लेकिन अनाज में आपको चावल का सेवन करना चाहिए।

    चावल में जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो पथरी को साफ़ करने की क्षमता रखते हैं। पथरी के रोगी को चावल का पानी पीने की भी सलाह दी जाती है।

    पथरी (किडनी स्टोन) से सम्बंधित बातें (information about kidney stone in hindi)

    1. गुर्दे में पथरी की समस्या वैसे तो बहुत आम हो गई है लेकिन याद रखें कि यदि इसका समय पर इलाज न हो तो यह किडनी फेल्योर का कारण भी बन सकती है।
    2. जब गुर्दे की पथरी काफ़ी बड़ी हो जाती है तो ऐसे में यह काफ़ी दर्द करती है लेकिन जब यह प्राथमिक स्टेज पर होती है तो हमें दर्द का अनुभव नहीं होता है।
    3. गुर्दे की पथरी से बचने का सर्वोत्तम उपाय यह है कि हमें समय समय पर अपने गुर्दे की जाँच कराते रहना चाहिए। इससे क्या होता है कि यदि हमारे गुर्दे में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो हमें उसका समय पर ज्ञान हो जाता है।
    4. कभी कभी गुर्दे की पथरी से निजात पाने के लिए डॉक्टर्स को ऑपरेशन करना पड़ता है लेकिन ज़्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि जब हम पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना शुरू कर देते हैं तो ऐसे में गुर्दे की पथरी अपने आप गुर्दों से बाहर निकल जाती है।
    5. गुर्दे में पथरी की समस्या कोई बहुत बड़ी डर वाली बात नहीं है लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर इस समस्या से छुटकारा पाने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए।
    6. यदि अत्यधिक पानी के सेवन या ऊपर दिए गए पदार्थों के सेवन से गुर्दे की पथरी की समस्या से निजात नहीं मिल रही है तो हमें फ़ौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और उसी के अनुसार गुर्दे की पथरी को ख़त्म करने की कोशिश करनी चाहिए।

    तो इस तरह हम देख सकते हैं कि गुर्दे की पथरी से किस प्रकार बचा जा सकता है और यदि हमें गुर्दे की पथरी की समस्या हो भी रही हो तो उसे कैसे ख़त्म किया जा सकता है।

    हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको पथरी से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी।

    यदि लेख से संबंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप उसे कमेंट पेटिका में दर्शा सकते हैं।

    35 thoughts on “पथरी में क्या-क्या खाना चाहिए?”
      1. पथरी में तेल की चीजों का परेहज करें और शराब का सेवन ना करें।

      2. Mujhe kidney Mai 16 mm ki stone Hai. Kya without operation ke nikal sakti Hai. Aur kya Mai rice kha sakta hu. Pain hone par kya kare. Please reply me

      1. पथरी में दूध पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

    1. Mera naam kulbhushan h
      Mere gurde me pathri h
      Kya Mujhe meat khaana bilkul band kar Dena chahiye ?

    2. mujhe ek saal pehle pathri thi. ab 4 mahine se dard nahi hai, dawai bhi le li hai. main ab bhi kai cheej ka parhej kar raha hoon. ab main kya kha sakta hoon aur kya nahi?
      doctor ne chay peene ke liye mana kiya tha lekin kya ab pee sakte hain kya?

    3. sir kai jagah pdha hai ki milk na le amla na khaye par apke lekh me likha hai ki milk dahi and amla le to kya kare sir …

    4. पथरी में चावल और दही से डॉक्टर मना करते हैं aur ये आर्टिकल चावल खाने की सलाह दे रहा है ।।

    5. Pathari me anda doodh dahi khatai khaane ki baat karta hai ,
      inme se koi bhi cheej pathari ke rogi ko nahi khaani chahiye.

    6. Meri mummy ko phatri h pit ki theli me unhe namak palak oily cheeje khane ko mna kiya h or dhood dahi ka bhi mna kiya h fir ynha to dhood dahi ka khana btaya gya h aisa kyo 9 mm ki btai gai h plz koi upaaye ho to muje whatsapp pe contact kre 9589036945

    7. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ओर प्रोटीन युक्त चीजे कम खाये

    8. respected sir, kya ayurved se pathri ka ilaj ho sakta hai? maine ye video dekhi thi mujhe samajh nhi aa rha iska vishwas kru ya nhi

    9. Mujhe v 7 mm ka pathari ho. Or mujhe kurthi ke daal khane kisi salah diya gya ho. Kya mai kurthi ke daal ke sath nibu paani v le sakte hai.
      Please suggest me

      1. Yes le skate hai jyada se jyada juice piye daily 1 glass juice piye orange apple mango aanar masami koi bhi juice session k anusaar

    10. Abhimanyu Kumar, Age 27, mujhe dono kidney me stons h(5mm,6mm)
      Left kidney ke stone se mujhe jyada pain Ho rha h. Doctor Ne milk mana kar rakha h.
      Aap bol rahe h milk use karne ke liye kaise ?

    11. Kidney me stone hone se hath pairo me jalan aur jhanjhanat ki shikayat hoti koi btaye yar jisko kidney stone ho bhai please bhai btaye

    12. Kidney me stone hone wale ko hath pairo me bhi jalan aur jhanjhanat hoti h koi btayae yar mujhe please

    13. अभी हाल ही में पेट के बाए तरफ काफी दर्द हुआ तो मैंने इलाहाबाद में चंद्रा स्कैनिंग सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला दोनों kidney me 4mm ka stone hai aur 5mm ka stone ureter me hai दर्द काफी ज्यादा हो रहा था पहले तो डॉक्टर ने कहा ही दवा से निकल जाएगी लेकिन 5 दिन तक एडमिट था कोई असर नहीं हुआ

    14. Finally मुझे 8 जनवरी 2019 को ऑपरेशन ही करवाना पढ़ा ureter के स्टोन को निकलवाने के लिए अभी आराम कर रहा हूं लेकिन अभी ऐसा लग रहा जैसे बाए तरफ थोड़ा थोड़ा दर्द रहता है जब वाशरूम जाता हूं।

    15. Isme jo b khane ke liye bola ja ra h wo bewakufi se b mt khana aur pina maine jaldi gall bladder ka opration karwaya hai.aur kidney me 3mm ka pathri hai.mjhe ye sari chizey khane ko mana kiya hai jo yaha khane k lye mention kiya plz..b care full

    16. Mujhe 2 mm ka pathri kidni me hai bahut dard hota hai kya karu jo thik ho jaye jai shree ram 🙏

    17. मुझे किडनी में स्टोन है आज दर्द हुआ मैने इंजेक्शन लगवाया टैब आराम आया पर मुझे यूरिन खुल के नही आ रही उसकी वजह से दिक्कत हो रही है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *