Mon. Dec 23rd, 2024
    मेहर धूपिया बेदी

    इस महीने की 18 तारीख़ को बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के जीवन में ‘मेहर’ नाम की एक ख़ुशी आई। मुंबई के विमेंस हॉस्पिटल में नेहा ने इस बच्ची को जन्म दिया था।

    उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की झलक भी पेश की। इस फोटो में उन्होंने लिखा था- मेहर धूपिया बेदी आप सभी को हेलो कह रही है।

    https://www.instagram.com/p/BqZLvYgHJD1/

    आज हॉस्पिटल से अपने घर जाते वक़्त, नेहा और अंगद ने अपनी बेटी के साथ पहेली बार फॅमिली फोटो के लिए पोज़ दिया। नेहा ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी और इसके बाद इन तीनो ने नेहा के माँ-बाप के साथ भी फोटो खिचवाई।

    नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पे डाला-“हमारे दिल खुशियों से भरे हुए हैं और हम आप सब का धन्यवाद करते है जो आप सभी ने हमारी बेटी पे प्यार बरसाया। मैंने उसके कान में कहा था कि सब आपका स्वागत कर रहे हैं और वो मुस्कुराने लगी। वो आप सब को बहुत सारा प्यार भेज रही है।”

    अंगद के पिताजी ने बच्ची की पहली झलक डालते हुए कहा-” प्यारी बेटी मेहर, दादी-दादा की दूसरी जीवन रेखा, नाना-नानी की भी और दादा-दादी की भी, क्या हम सौभाग्यशाली नहीं हैं? ये सब केवल गुरु की मेहर की वजह से, भगवान इस छुटकी पे हमेशा आशीर्वाद बरसाए, इस सफर में आपका स्वागत है। वाहेगुरु की कृपा है।”

    इंडस्ट्री के काफी और सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिये नेहा और अंगद को बधाई दी।

    नेहा और अंगद की इस साल 10 मई को शादी हुई थी जिसके 6 महीने बाद नेहा ने अपने प्रेग्नेंट होने की न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *