Fri. Jan 10th, 2025
    नितीश कुमार पर तेजस्वी यादव का पलटवार: वे नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामाह हैं

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर राहुल गाँधी को अपने महागठबंधन का ज़िम्मेदार ठहरने पर जमकर हमला बोला है।

    यादव ने ट्वीट कर लिखा-“भारतीय राजनीति में कोई भी नीतीश कुमार जी के मानकों से मेल नहीं खाता है। वे केवल राजनीतिक, नैतिक या सामाजिक घोटालेबाज़ ही नहीं है बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामाह’ हैं। आप उन्हें कभी भी अपनी भूलों को स्वीकार करते हुए नहीं देख पाओगे। वह अपनी गलतियों के लिए भागीदारों के साथ-साथ विरोधियों को भी दोषी ठहराते हैं।”

    एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित समारोह में सीएम ने विपक्षियों के गठबंधन से अलग होने का ज़िम्मेदार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को ठहराते हुए कहा था कि उनके पूर्व डिप्टी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर स्टैंड लेने की राहुल की अक्षमता की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

    मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वे गाँधी से काफी निराश हैं क्योंकि उन्होंने एक बार भी ऐसा बयां नहीं दिया जिससे वे गठबंधन छोड़ने पर दूसरी बार भी विचार कर सकें।

    कांग्रेस के नेता अभी तक कुमार के दावे पर चुप्पी साधे हुए हैं जिन्होंने ये भी कहा था कि पुराने सहयोगी होने के बावजूद भी राजद 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के विरोध में था और केवल जदयू के कारण ही कांग्रेस को 40 सीटें मिली जिनमे से वे 28 सीटें जीतने में कामयाब हो पाए।

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने कुमार को इस दावे के लिए भी सुनाया जिसमे उन्होंने कहा था कि उनके प्रमुख भाजपा रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल करने के लिए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने उन्हें ‘दो बार’ सुझाव दिया था।

    तंज कसते हुए यादव ने ट्वीट किया-“आखिरकार नितीश कुमार ने स्वीकार कर ही लिया कि जदयू, भाजपा का उन्नत संस्करण है और इसलिए वे खुद को छोड़ कर सारे महत्वपूर्व पदों के चयन का काम श्री अमित शाह को दे रहे हैं।”

    उन्होंने आगे लिखा-“आशा करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि क्यों भीड़ हत्या और राज्य प्रायोजित अपराध बिहार में एक नियमित कार्य बन गए हैं।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *