अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को जितना अपने अभिनय के लिए जाना जाता है उतना ही वे अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। उन्होंने हमेशा देश में या इंडस्ट्री में चल रहे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। अभी कुछ दिनों पहले, बुलंदशहर में एक भीड़ हत्या का मामला सामने आया था जिसमे एक पुलिसवाले और एक हिंसा में सक्रीय इन्सान की मौत हो गयी थी। ये हिंसा, खेतों में गाय की हड्डियाँ मिलने पर भड़की थी। अभिनेता ने भी इस मुद्दे पर बात की।
‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ ने एक विडियो यूट्यूब पर जारी किया है जिसमे नसीरुद्दीन अपने बच्चो की फ़िक्र करते नज़र आ रहे हैं। उनके मुताबिक, “अगर कभी भीड़ ने मेरे बच्चो पर हमला कर दिया और पूछ लिया कि वे हिन्दू हैं या मुस्लिम, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा। क्योंकि उनका कोई धर्म ही नहीं है। हम अपने बच्चो को धार्मिक शिक्षा नहीं देते हैं। मुझे तो धार्मिक शिक्षा दी गयी थी मगर रत्ना(उनकी पत्नी) को नहीं मिली और इसलिए हमने ये तय किया कि हम भी अपने बच्चो को धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समाज में एक ज़हर सा फ़ैल गया है। “जीनी को वापस डब्बे में डालना बहुत मुश्किल होगा। जो लोग कानून अपने हाथों में लेते हैं, उनके लिए पूरी दंड मुक्ति है। हमने पहले ही देख लिया है कि एक पुलिस अधिकारी की तुलना में एक गाय की मौत [आज के भारत में] अधिक महत्व रखती है।”
अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा-“मैं गुस्सा हूँ और मुझे लगता है कि हर सही सोच वाले इन्सान को गुस्सा होना चाहिए और डरना नहीं चाहिए।”
ज़ाहिर है, अभिनेता के इस विवादित बयां के बाद, राजनीतिक हलचल तो होती ही। शिव सेना से सांसद अरविन्द सावंत ने नसीरुद्दीन को एक बड़ी भूल बताते हुए सवाल किया-“अगर उनके बच्चे भीड़ का सामना हो जाते हैं तो उन्हें कहना चाहिए कि वे हिन्दुस्तानी है, इसमें डर कैसा?”
राज्य सभा सांसद और राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के विचारक राकेश सिन्हा ने टिपण्णी करते हुए कहा-“नसीरुद्दीन शाह को पहले रोहिंग्या से देश छोड़कर जाने के लिए कहना चाहिए क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये देश उनकी पत्नी और उनके बच्चो के लिए सुरक्षित नहीं है।”
Nasiruddin Shah should first ask Rohingyas to leave Hindustan as according to him India is unsafe for him and his family! An artist should not be part of sinister design of anti cil society propaganda . His statement shows his low thinking.
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) December 20, 2018
नसीरूद्दीन शाह भी भारत को बदनाम, करने के गैंग में शामिल हो गये हैं . कौन देश आपके लिए अधिक सुरक्षित है और 80 Percent हिंदुओं ने आपका धर्म नही देखा सोहरात दी , आपने अटूट धन कमाया पर अब देश को बदनाम करने की सजिस के हिस्सा बन रहे हैं .
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) December 20, 2018
उन्होंने ये भी कहा कि उनका बयां उनकी नीच सोच को दर्शाता है।
आप नसीरुद्दीन शाह का पूरा विडियो यहाँ देख सकते हैं-
https://youtu.be/Uh18VUfQJvA