Sat. May 4th, 2024
    राहुल गाँधी

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पिछले कुछ वक्त से गुजरात में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले 20 दिनों में राहुल गाँधी ने 2 बार गुजरात का दौरा किया है। नवरात्रि के दौरान राहुल गाँधी ने सौराष्ट्र का दौरा किया था वहीं फिलहाल वह भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले मध्य गुजरात के दौरे पर हैं। अपने दौरों में राहुल गाँधी लगातार भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे हैं। आज अपनी मध्य गुजरात यात्रा के तीसरे दिन छोटा उदयपुर जिले में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार छात्रों का भविष्य सुरक्षित करना नहीं चाहती। इस वजह से ही शिक्षा के उचित फण्ड मुहैया नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दशकों में गुजरात में जो कुछ भी गलत हुआ है या हो रहा है उसे बदलने के लिए कांग्रेस आ रही है।

    अपने सम्बोधन के दौरान राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए थे। राहुल गाँधी ने कहा, “मोदीजी ने आदिवासियों और गरीबों से इतना झूठ बोला कि विकास पागल हो गया। मोदीजी ने विकास को जिस पागलखाने में भेजा है, उसे कांग्रेस वापस लेकर आएगी। आपकी नई सरकार ‘पीएम की मन की बात’ की नहीं होगी, अगली सरकार ‘आपके मन की बात’ की होगी। कांग्रेस ने गुजरात को मनरेगा के लिए 35,000 करोड़ रुपए दिए थे। इन्होंने उसे नैनो प्लांट पर खर्च कर दिया। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 35,000 करोड़ रुपए के मनरेगा फंड से कितने लाोगों को रोजगार मिलता?”

    राहुल गाँधी ने क्षेत्र के आदिवासी जनता को साधते हुए कहा कि 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों के वक्त नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह 5,00,000 नौकरियां देंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। राहुल गाँधी ने कहा कि उनके पास नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों की पूरी लिस्ट है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल गाँधी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही हैं इसके बावजूद मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को रोकने में नाकाम रही है।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे यह बात समझ नहीं आई कि अमित शाह के बेटे जय शाह की फायदे में चल रही कंपनी को नोटबंदी से ठीक पहले क्यों बंद किया गया। राहुल गाँधी ने कहा कि मोदीजी अमित शाह के अच्छे दिन 2014 में आए थे पर गुजरात के अच्छे दिन कांग्रेस 2017 में लाएगी। राहुल गाँधी ने कहा कि नोटबंदी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुकानदारों, किसानों और मनरेगा कर्मियों से बात करनी चाहिए थी क्योंकि उन्हें ही सबसे ज्यादा नकदी की जरुरत होती है। राहुल गाँधी ने कहा कि नोटबंदी में आम लोगों को लाइनों में खड़ा किया गया और काले धन वालों की मदद कर उनके पैसे को सफेद धन में बदल दिया गया।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।