Thu. Apr 25th, 2024
    राहुल गाँधी

    गुजरात दौरे के आखिरी दिन में राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। गुजरात दौरे के दूसरे चरण में उन्होंने मोदी और अमित शाह पर हमले करते हुए नोटबंदी और जीएसटी के बारे में बात की। राहुल गाँधी ने अमित शाह के बेटे की कम्पनी को लेकर भी हमला किया।

     

    नरेंद्र मोदी ने देश के साथ धोका किया

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदीजी ने मेक इन इंडिया और स्टार्ट उप इंडिया की बात की और फिर नोटबंदी कर दी, उन्होंने आगे मजाकिये लहजे में कहा कि मोदी जी ने 8 नवम्बर को सपना देखा और टीवी पर आकर कहा कि भाइयो-बहनो में आपका पीएम हूं, 500-1000 रूपये का नोट अच्छा नहीं लगता है, अब इसे रद्दी कर रहा हूं हाहाहाहा…..।

    आगे हमला करते हुए राहुल ने कहा कि अगर किसी किसान के घर जाते तो वो उन्हें बताता कि वो बीज क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फ़ोन से नहीं खरीदते, व्यापारी अपनी व्यथा बताते की सब कुछ कैश से लेनदेन होता है। आगे आक्रामक होते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने पुरे देश को लाइन में लगाकर चोर कहलाया और जो सच्चे चोर थे उनका कालाधन नरेंद्र मोदी ने सफ़ेद कर दिया, यह नोटबंदी थी।

    राहुल ने आगे कहा कि मोदीजी उसके बाद जीएसटी और ले आये, हमने चिदंबरम जी को उन्हें समझने भेजा कि वो अभी जीएसटी लागु ना करे, अभी देश में अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब है। फिर भी मोदी जी ने जीएसटी को लागु किया।

    राहुल ने अमित शाह के बेटे की कम्पनी को लेकर कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के बाद केवल कम्पनी खड़ी हुई, जो शाहजी की कम्पनी है।

     

    गुजरात से कांग्रेस की एंटी-हिन्दु छवि को तोड़ रहे है राहुल

    कांग्रेस की पिछले कुछ समय में हालतो और पक्ष-विपक्ष के बयानों ने हिन्दू विरोधी छवि बन चुकी है, इसे राहुल गाँधी इस गुजरात चुनाव में तोड़ते नज़र आ रहे है। गुजरात चुनाव को लेकर दोनों ही डालो में गर्माहट बन चुकी है , इस चुनाव में बीजेपी को अपने सत्ता से हाथ धो बैठने का डर सताने लगा है, वही कांग्रेस इस बार गुजरात जीतने का सपना लिए गुजरात चुनाव में उतर चुकी है।

    बीजेपी जिस हिंदुत्व का सहारा लेकर चुनाव जीर्ती थी उसी को अब कांग्रेस अलग ढंग से उपयोग में लाना चाहती है, नरेंद्र मोदी ने 2002 में हुए गुजरात दंगो के बाद चुनाव जितना शुरू किया उसके बाद इतने सालो तक बीजेपी ने गुजरात में मुड़कर नहीं देखा था। परन्तु इस चुनाव में ना तो नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री है, ना ही कांग्रेस की हालत पुरानी कांग्रेस जैसी है, राहुल गाँधी ने गुजरात के इस दौरे की यात्रा द्वारकाधीश मंदिर से की थी, वही आज राहुल खेड़ा जिले के भाथीजी महाराज के मंदिर गए और वहां उन्होंने कीर्तन किया।

     

    जिस मंदिर से कांग्रेस के अंत की बात निकली थी वहां भी पहुंचे राहुल

    2002 में नरेंद्र मोदी ने शंकर सिंह वाघेला को निशाना बनाते हुए कहा था कि जिस स्थान पर शंकर सिंह वही की यत्र का अंत हुआ है, उसी स्थान पर कांग्रेस का अंत होगा और बीजेपी के कार्यो की शुरुआत होगी। मोदी ने यह बात खेड़ा स्थित भाथीजी महाराज के मंदिर से गौरव यात्रा की शुरुआत करते हुए कही थी। आज राहुल गाँधी ने उसी मंदिर में माथा टेका और यहाँ भजन कीर्तन में हिस्सा लिया है।

     

    पाटीदारो का साथ मिलने से जागी है कांग्रेस की उम्मीद

    गुजरात में बीजेपी के पास जो हिंदुत्व के नाम का वोटबैंक बना हुआ था, उसमे राहुल गाँधी धीरे-धीरे सेंध करते नज़र आ रहे है, पहले राहुल गाँधी ने मंदिरो में जाना शुरू कर कांग्रेस के हिन्दू-विरोधी भ्रम को तोडा और जो थोड़ी-बहुत कसर थी वो पाटीदारो द्वारा किये हुए आंदोलन में पूरी हो गयी। राहुल सौराष्ट्र में हुई यात्रा में च मंदिरो में जा चुके है, और राजकोट और जामनगर के गरबे में भी सम्मिलित हुए थे। जिस गुजरात के लिए मोदी ने अपने को योद्धा बताया था राहुल उसे कही न कही कमज़ोर पटकते दिख रहे है।