Sat. Jan 11th, 2025
    दीपिका कक्कर बिग बॉस 12 विनरस्रोत: इन्स्टाग्राम

    दीपिका कक्कड़ को सोशल मीडिया पर एसिड अटैक की धमकी मिली थी और इस मामले में तमाम झगड़े के बावजूद सुरभि राणा ने दीपिका का पक्ष लिया है।

    स्पॉटबॉयई.कॉम(SpotboyE.com) से अपने एक साक्षात्कार में सुरभि ने कहा है कि, “हमारी अपनी-अपनी पसंद होती है पर हमें फाइनल वोट की इज्ज़त करनी चाहिए। यह एक खेल है और उसका विजेता वही बनता है जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं। इसमें कोई भी उलझन या उल्लंघन नहीं होना चाहिए।”

    सुरभि ने आगे कहा कि, “यह आदमी जो भी है, पागल है। पुलिस को तुरंत कोई कार्यवाही करनी चाहिए। वह आदमी जहां भी हो उसे खोजकर एक जोर का थप्पड़ मारना चाहिए।”

    अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि एक ट्वीट में किसी व्यक्ति ने दीपिका काकर को गालियाँ दी हैं और उनपर एसिड फेंक देने की धमकी भी दी है। ट्वीट में उस व्यक्ति ने लिखा था कि, “अब हम तेरी पर्सनल लाइफ पर अटैक करेंगे। तू और मैं मुंबई में हैं। तू दिख गई तो एसिड फेंक के मारूंगा।”

    https://twitter.com/DipikaKakar_TM/status/1081265396798377984

    यह भी पढ़ें: अजय देवगन का स्थान कोई नहीं ले सकता, मैं आज जो कुछ भी हूँ उन्ही की बदलौत हूँ: रोहित शेट्टी

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *