Sat. Apr 27th, 2024
    दिल्ली मेट्रो

    दिल्ली एवं एनसीआर के निवासियों को डेल्ही मेट्रो से नए साल का तोहफा मिलने वाला है। दिल्ली मेट्रो के तीन नए प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं एवं ये नए साल तक शुरू हो जायेंगे। इनमें से एक नयी मेट्रो है एवं दो मेट्रो का विस्तार है। इन तीनों नए प्रोजेक्ट्स को मिलाएं तो दिल्ली मेट्रो में कुल 50 किलोमीटर का विस्तार हुआ है। इससे दिल्ली मेट्रो का फेज 3 प्प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा।

    पहला विस्तार : लाजपत नगर – मयूर विहार पॉकेट 1

    पहला प्रोजेक्ट में पिंक लाइन का विस्तार किया गया है जो की कुल 9.7 km लंबा है एवं यह लाजपत नगर को मयूर विहार पॉकेट 1 से जोड़ेगा। इसके लांच होते ही पूरी पिंक लाइन 59 km लम्बी हो जायेगी। इसके बाद बस पिंक लाइन में त्रिलोकपुरी ही नेटवर्क के बाहर रह जायेगी।

    इस विस्तार से दिल्ली के कुछ प्रमुख बाज़ार जैसे लाजपत नगर, सरोजनी नगर, आईएनए और साउथ एक्सटेंशन को ईस्ट दिल्ली से जोड़ देगा एवं यात्रा का समय कम हो जाएगा। यह हमें हजरत निजामुदीन रेलवे स्टेशन से भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा एवं मयूर विहार से पिंक लाइन से ब्लू लाइन बदलने की सुविधा देगा। 

    दूसरा विस्तार : दिलशाद गार्डन – नया बस अड्डा

    अगला प्रोजेक्ट जोकि इस महीने के अंत तक खुल जाएगा वो हैं: रेड लाइन का दिलशाद गार्डन एवं नए बस अड्डे के बीच 9.4 किमी का विस्तार है।

    दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे तक विस्तार गाज़ियाबाद में दिल्ली मेट्रो का वैशाली के बाद दूसरा प्रयास होगा। यह शहर के आंतरिक हिस्सों को आपस में जोड़ देगा। इसके खुलने से मोहन नगर एवं दिलशाद गार्डन की कनेक्टिविटी को भी कुछ हद तक सुधार देगा।

    तीसरा विस्तार : एक्वा लाइन ‘

    तीसरा विस्तार एक्वा लाइन का 29.7 किमी का विस्तार है जोकि नॉएडा मेट्रो के अंतर्गत है।

    एक्वा लाइन ग्रेटर नोएडा को भी मेट्रो कोन्नेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। लेकिन यह लाइन दिल्ली मेट्रो से बिलकुल जुडी नहीं है इसलिए यात्रियों को बीच में मेट्रो बदलनी पड़ेगी एवं अलग से टोकन भी खरीदना पड़ेगा।

    DMRC एवं NMRC के समझोते के ज्ञापन के अनुसार एक साल के लिए एक्वा लाइन का रखरखाव एवं संचालन दिल्ली मेट्रो द्वारा संभाला जाएगा।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *