Wed. Jan 22nd, 2025
    पाकिस्तान दावोस

    दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया। पाकिस्तान पीएम ने कश्मीर मुद्दे व रोहिंग्या विवाद को विश्व को खंडित करने वाला बताया है। अब्बासी ने कहा कि ये मुद्दे दुनिया को बांटने वाले है और इन मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है।

    विश्व आर्थिक मंच में केबिनेट सहयोगियों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा कि उनका देश चीन और अमेरिका के साथ मजबूत संबंध रखने की अपेक्षा करता है। पाकिस्तान हर बार वैश्विक मंच पर कश्मीर मुद्दे को छेड़ने की कोशिश करता है। दावोस में भी पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलपना नहीं छोड़ा।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) और चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) जैसी परियोजनाओं की तारीफ करत हुए कहा कि इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है।

    एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि कश्मीर व रोहिंग्या जैसे मुद्दे विश्व को बांटने वाले है, इसलिए इन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है। एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन व अमेरिका दोनों के साथ ही हम संबंधों को मजबूत बनाना चाहते है।

    दावोस के मंच पर पाकिस्तान ने बीआरआई व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की प्रशंसा की है। पाकिस्तान ने अपने देश में निवेश को करने के लिए आकर्षित किया।

    अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान एक खुला बाजार है और सभी देशों के साथ व्यापार करने के लिए तैयार है। आगे कहा कि पाकिस्तान में हम साझा भविष्य तैयार कर रहे है। आंतरिक और बाह्य रूप से फ्रैक्चर होने के बावजूद हम यह कर रहे है।