Mon. Dec 23rd, 2024
    इस महीने और इस शहर से शुरू होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की "दबंग 3" की शूटिंग, जानिए डिटेल्स

    सलमान खान को दबंग के किरदार में बहुत प्यार मिला था और यही एक कारण है कि फैंस उन्हें “दबंग 3” में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। सलमान से हर इंटरव्यू में पूछा जाता है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। मगर निर्माता अरबाज़ खान ने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।

    मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन्होंने ‘दबंग 2’ का निर्देशन किया और फ्रैंचाइज़ी की दोनों फिल्मो का निर्माण किया, उन्होंने कहा-“हम महेश्वर में अप्रैल के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू कर देंगे और फिर बाद में वाई और मुंबई चले जाएंगे।”

    https://youtu.be/YolAMpM4XdE

    सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडेय के किरदार में नज़र आएंगे और सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में विलन का किरदार निभाने के लिए साउथ सुपरस्टार सुदीप को चुना गया है। सुदीप को बेहद काबिल अभिनेता माना जाता है इसलिए उन्हें बॉलीवुड में एक विलन के किरदार में देखना बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

    रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि सलमान और सोनाक्षी जयपुर में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग करेंगे। इस बीच, प्रभुदेवा, जो इसे निर्देशित करने वाले हैं, वर्तमान में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर‘ में व्यस्त हैं, जिसे लंदन में शूट किया जा रहा है। सूत्र के मुताबिक, प्रभुदेवा मार्च के मध्य में लौट आएंगे और “दबंग 3” की टीम प्रीप्रोडक्शन का काम शुरू कर देगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *