Sun. May 5th, 2024
    दिनेश कार्तिक

    वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में मिली हार के हाद, ऑकलैंड में दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने सीरीज में कमबैक करते हुए दूसरा मैचा जीता था। जिसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। दुर्भाग्यपूर्ण मेन इन ब्लू की टीम अपनी इस जीत की लय को आगे और बरकरार नही रख सकी और टीम को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    इसी के साथ, मेजबान टीम ने 3 मैचो की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस मैच में आखिरी के 3 ओवर में 48 रन की जरूरत थी। और मैच का पूरा भार दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या के ऊपर था। दोनो बल्लेबाजो ने कीवी गेंदबाजो का डट कर सामना किया और मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए।

    स्कॉट कुगलेज़िन के ओवर में 14 रन बनाने के बाद, भारत को बेहद अनुभवी टिम साउदी द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे। उस समय, कार्तिक और क्रुनाल क्रमशः 24 और 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों में दाएं हाथ के कार्तिक केवल दो रन बना सके। तीसरी गेंद पर कार्तिक ने लोंग-ऑन की तरफ गेंद को मारा लेकिन वह सिंगल के लिए नही दौड़े, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था और उन्होने यह निर्णय ले लिया था कि मैच को वही फिनिश करेंगे। अगली गेंद, को वह सही से टाईम नही कर पाए और फिर सिंगल के लिए दौड़े, जिसके बाद उन्हे गुस्सा आया और गुस्से में उन्होने अपने बैट को अपने पैड पर मारा। लेकिन दिनेश कार्तिक ने उसके बाद आखिरी गेंद में छक्का लगाया लेकिन वहा से जीत बहुत दूर चले गई थी।

    इसते बाद, क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि कार्तिक के सिंगल नहीं लेने की गलती की वजह से टीम को मैच हारने पड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्विटर  लिखा, “डीके द्वारा शानदार हिटिंग लेकिन टी 20 में परिणाम पर छोटी गलतियों का बड़ा प्रभाव पड़ता है। क्या क्रुनाल के साथ उस सिंगल को दूसरे छोर पर नहीं ले जाना एक गलती थी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *