Sun. Jan 19th, 2025
अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों देश भर में भ्रमण कर भाजपा की जड़ें मजबूत करने में लगे हुए हैं। इस क्रम में सोमवार से अमित शाह पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे। अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अमित शाह के इस दौरे को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल में हालिया सम्पन्न निकाय चुनावों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते हुए तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी बनकर उभरी थी। इस प्रदर्शन से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह जगा है और अमित शाह इस उत्साह को एक नए स्तर तक ले जाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 40 सीटें हैं और अमित शाह का लक्ष्य कम से कम 25 सीटें हासिल करने का है।

अमित शाह के कार्यक्रम के लिए नहीं मिली जगह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम की बुकिंग की गई थी जिसमें निर्माण कार्यों का हवाला देकर बुकिंग कैंसिल कर दी गई थी। इसके अतिरिक्त भाजपा ने कोलकाता में कई जगहों पर कार्यक्रम की इजाजत मांगी थी लेकिन अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई भी पक्की खबर नहीं आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भाजपा का विरोध करती रही हैं। उन्होंने हर मुद्दे पर केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार का विरोध किया है फिर चाहे वो नोटबंदी हो या जीएसटी। कम्युनिस्टों के गढ़ रहे पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वक्त से भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे लेकर चिंतित है। हालाँकि भाजपा अब भी तृणमूल कांग्रेस से काफी पीछे है पर आगामी चुनावों तक वह राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बनकर उभर सकती है।

अमित शाह और ममता बनर्जी
अमित शाह के कार्यक्रम को ममता ने नहीं दी थी मंजूरी

रूपा गांगुली ने लगाया था ममता पर हर मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप

भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए बुक नेताजी इंडोर स्टेडियम की बुकिंग रद्द करने को लेकर ममता बनर्जी पर आरोप लगाए थे। भाजपा नेत्री और राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हर मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर वामपंथी दलों और कांग्रेस पर कोई रोक नहीं लगाई है। वह सिर्फ भाजपा को रोक रही हैं क्योंकि उन्हें पता लग चुका है कि भाजपा आगामी चुनावों में उनका पत्ता काटने वाली है। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए कोलकाता के कई अन्य स्थानों को लेकर भी राज्य सरकार अनुमति मांगी है लेकिन अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं आया है।

रूपा गांगुली
रूपा गांगुली

मोहन भागवत के कार्यक्रम की भी बुकिंग रद्द करवा चुकी हैं ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम की बुकिंग भी रद्द करवा चुकी हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के स्वामित्व वाले कोलकाता के प्रसिद्द सभागार महाजति सदन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम की बुकिंग को रद्द कर दिया गया था। यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को होना प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम में भाषण का विषय था “भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन में सिस्टर निवेदिता की भूमिका”।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

By हिमांशु पांडेय

हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।