Sat. Apr 27th, 2024

    सिरसा स्थित सच्चा डेरा सौदा के आश्रम में तीन दिन तक सर्च ऑपरेशन चला जो रविवार को खत्म हुआ। डेरा के मुख्यालय में तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले। इस दौरान डेरे में चल रहे अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का भी पता चला। तलाशी के इस अभियान के दौरान पता चला कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत सिंह मानव अंगो का काला कारोबार भी करता था। इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जिसमें गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था।

    हरियाणा पुलिस को शुरुआत में कंप्यूटर हार्डडिस्क और लैपटॉप मिले थे जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया था, कुछ अन्य सामन भी मिले है।

    डेरे से ये मिले सामान

    • सर्च टीम को बंद हो चुके 7000 पुराने नोट और 1200 नए नोट मिले जिनकी कुल कीमत कुछ हज़ार है।
    • प्लास्टिक करेंसी जिसका डेरे के अंदर सामान की खरीद में होता था।
    • टेलीविज़न प्रसारण में इस्तेमाल होने वाली ओवी वेन मिली।
    • बिना नंबर वाली काली लेक्सस लक्ज़री कार मिली।
    • कंप्यूटर, लैपटॉप और हार्डडिस्क मिले जिससे कुछ सुराग मिलने की आशंका है।
    • भारी मात्रा में बिना लेबल वाली दवाइया मिली, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि इनका इस्तेमाल समर्थको
      को झाँसा देने में होता हो।
    • डेरे से 2 नाबालिग समेत 5 लोग मिले।
    • सैंकड़ो जोड़ी जूते, डिजाइनर कपडे और टोपियां मिली।
    • ऊपरी गुफा से एके47 के मैगज़ीन का कवर मिला।
    • गुफाओं में दो सुरंग के होने का भी पता चला।