बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उनकी आगामी फिल्म ‘सांड की आंख‘ के पोस्टर को मिली निंदा पर हैरानी जताई है। फिल्म एक बायोपिक है जिसमे दुनिया की सबसे ज्यादा उम्रदराज़ शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में तापसी और भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभा रही हैं।
जब फिल्म का पहला लुक रिलीज़ हुआ था तो इसकी कई लोगो ने ये कहकर आलोचना की कि इसमें दो युवा अभिनेत्रियों को 60 साल की महिला का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है, किसी ज्यादा उम्र वाली महिला को नहीं। हालांकि, तापसी का इस पूरे मामले में कुछ और ही सोचना है।
पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा-“मैं काफी चौक गयी और ये सोच कर हंसने लगी कि किसी ने भी मुझसे सवाल नहीं किया जब मैंने 30 की उम्र में एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था। कोई सवाल नहीं करता जब ये बड़े अभिनेता तिगुनी उम्र से ज्यादा होने के बाद भी कॉलेज के किरदार निभाते हैं। उस वक़्त कुछ नहीं होता।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि दर्शको को उनकी और भूमि की सराहना करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने करियर के चरम में इतना उम्रदराज़ किरदार निभाना चुना।
उनके मुताबिक, “ये बहुत अजीब है कि दो अभिनेत्रियाँ, अपने करियर के चरम में, अपने से दोगुनी उम्र से ज्यादा दिखने का फैसला करती हैं, जहाँ आज एक अभिनेत्री हमेशा छोटी और युवा दिखना चाहती है। हमने दोगुनी उम्र की दिखने का फैसला किया। इसकी सराहना करने के वजाय, लोगो इसमें परेशानी निकाल रहे हैं।”
अभिनेत्री ने आगे खुलासा किया कि उन्हें बाद में अपनी निर्माता से पता चला था कि कई वरिष्ठ अभिनेत्रियों ने इस किरदार को ठुकरा दिया था। तापसी ने कहा-“ये उनके हिसाब से इतना मेनस्ट्रीम नहीं होगा इसलिए उन्होंने नहीं किया। मेरे लिए, ये एक जबरदस्त कहानी थी और मैं इसे करना चाहती थी।”
“मैं वास्तव में उन्ही लोगो को दोबारा मुझसे सवाल करते देखना चाहती हूँ जब मैं जल्द ही एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाउंगी। मैं अब कॉलेज से बहुत दूर हूँ। फिर ट्रॉल्लिंग को देखते हैं।”
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।