Wed. Jan 22nd, 2025
    Diana Penty Biography

    डायना पेंटी भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपना नाम एक मॉडल के रूप में भी बहुत मशहूर किया है। डायना पेंटी के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘कॉकटेल’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘लखनऊ सेंट्रल’, ‘परमाणु: द स्टोरी और पोखरन’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘खानदानी शफाखाना’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है

    डायना ने अपने मॉडलिंग के दौरान ‘ट्रेसमे’, ‘नोकिआ’, ‘मिक्रोमक्स’, ‘लुमिआ’ जैसे बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए भी काम किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है।

    डायना पेंटी का प्रारंभिक जीवन

    डायना पेंटी का जन्म 2 नवंबर 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। डायना ने एक क्रिस्चन परिवार में जन्म लिया था। डायना के पिता पैरिस के निवासी थी और उनकी माँ क्रिस्चन थी। डायना के भाई बहनो की जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है।

    डायना पेंटी ने अपने स्कूल की पढाई ‘सट. एग्नेस हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सट सवियर्स कॉलेज’, मुंबई से ‘मास्स मीडिया’ के विषय में अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। डायना ने अपनी 19 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

    डायना पेंटी का व्यवसायिक जीवन

    डायना पेंटी का मॉडलिंग का सफर

    डायना पेंटी ने अपने मॉडलिंग की शुरुआत के समय सबसे पहले अपना पोर्टफोलियो ‘एलीट मॉडल्स इंडिया’ को भेजा था। उन्हें डायना की तस्वीरें पसंद आई थी और डायना को अपनी मॉडल के रूप में कुछ असाइनमेंट देने का फैसला लिया था। उस समय डायना अपनी कॉलेज की पढाई कर रही थीं। साल 2005 से डायना ने पूरी तरह एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी।

    साल 2005 में ही डायना ने रैम्पवॉक करना शुरू किया था। उन्होंने इंडो-इटैलियन फेस्टिवल में ‘निकोला ट्रूस्सादि’ और ‘गिआनफ्रैंको फेर्रे’ के डिज़ाइनर कपड़ो के साथ रैंप वॉक किया था। इसी के साथ डायना ने भारतीय डिज़ाइनर ‘वेंडेल रॉड्रिक्स’, ‘रोहित बल’ और ‘रीना ढाका’ के लिए भी काम किया था। साल 2007 के आते आते डायना एक सफल मॉडल के रूप में अपना नाम दर्ज कर चुकीं थीं।

    डायना पेंटी को धीरे धीरे अब बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए टीवी विज्ञापनों में अभिनय करते हुए देखा जाने लगा था। उन्होंने ‘मैबलीन’, ‘गार्नियर’ और ‘फॉरएवर 21’ जैसे ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था। इन्ही सब के दौरान डायना को फिल्मो में अभिनय के लिए प्रस्ताव आने लगे थे लेकिन डायना ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया था की वो अभी मॉडलिंग पर ही अपना ध्यान बनाए रखना चाहती हैं।

    साल 2008 से साल 2010 तक डायना पेंटी ने इंटरनेशनल स्तर पर भी अपना नाम सफलता पूर्वक दर्ज किया था। उन्होंने पैरिस और न्यूयोर्क जैसे देशो में मॉडलिंग का काम किया था।

    डायना पेंटी का फिल्मो का सफर

    डायना ने अपना नाम एक मॉडल के रूप में सफलता पूर्वक दर्ज करने के बाद साल 2012 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इससे पहले साल 2011 में डायना को इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में मुख्य महिला के किरदार को दर्शाने का मौका मिला था। हालांकि कुछ कारणों की वजह से डायना की जगह फिल्म में नरगिस फाखरी ने मुख्य किरदार को निभाया था।

    साल 2012 में डायना पेंटी ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उन्होंने ‘होमी अदजानिआ’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कॉकटेल’ में अभिनय किया था। फिल्म में डायना ने ‘मीरा साहनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उनके साथ मुख्य किरदार को दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने दर्शाया था। इस फिल्म में क्रिटिक्स द्वारा डायना के अभिनय की ठीक ठाक तारीफ की गई थी। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में कुल 1.35 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।

    साल 2012 के बाद डायना ने सीधा साल 2016 में फिल्मो में अभिनय किया था। उन्होंने चार साल तक अपनी लव लाइफ में बढ़ रही दिक्कतों को सम्हालने का फैसला लिया था। साल 2016 में डायना ने हिंदी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘हरप्रीत कौर’ उर्फ़ ‘हैप्पी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘मुदस्सर अज़ीज़’ थे और मुख्य किरदारों को फिल्म में डायना, अली फज़ल, अभय देओल, जिमी शेरगिल और मोमल शैख़ दर्शा रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 765 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2017 में डायना पेंटी ने फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘गायत्री कश्यप’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘रंजीत तिवारी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को फरहान अख्तर, डायना पेंटी, वीरेंदर सक्ससेना, रॉनित रॉय, गिप्पी गेरवाल, दीपल डोबरियाल, इनामुलहक और राजेश शर्मा ने दर्शाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और इसी लिए फिल्म को सीधा फ्लॉप फिल्मो की सूचि में दर्ज होना पड़ा था।

    साल 2018 में डायना ने अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरान’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘कॅप्टन अम्बालिका बन्दोंपध्याय’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में डायना के साथ मुख्य किरदार को जॉन अब्राहिम और बोमन ईरानी ने दर्शाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 962 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था। फिल्म में डायना के अभिनय की क्रिटिक्स ने सराहना भी की थी।

    उसी साल डायना पेंटी ने हिंदी फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में अभिनय किया था। यह फिल्म साल 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का दूसरा भाग था। फिल्म में डायना ने पुराना किरदार ही दर्शाया था जिसका नाम ‘हरप्रीत कौर’ उर्फ़ ‘हैप्पी’ था। इस फिल्म में डायना के अलावा मुख्य किरदार को सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, अली फज़ल, पियूष मिश्रा और जस्सी गिल ने दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक भी ‘मुदस्सर अज़ीज़’ ही थे।

    साल 2019 की बात करे तो उस साल डायना ने फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में अपनी उपस्थिति दर्शाई थी। इस फिल्म की निर्देशक ‘शिल्पी दासगुप्ता’ थी और फिल्म में डायना ने ‘सुनीता’ नाम का एक कैमिओ किरदार दर्शाया था। फिल्म में वैसे मुख्य किरदारों को सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा और अन्नू कपूर ने दर्शाया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2012, फिल्म ‘कॉकटेल’ के लिए ‘फीमेल डेब्यू’ और ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘ग्रेजीआ फेस ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, टाइम्स ऑफ़ द्वारा ‘मोस्ट डिसाइरबले वीमेन ऑफ़ 2012’ का ख़िताब मिला था।
    • 2018, जोस्पा एशियास्पा अवार्ड्स द्वारा ‘स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड मिला था।

    डायना पेंटी का निजी जीवन

    डायना पेंटी के लव लाइफ की बात करे तो वो ‘हर्ष सागर’ नाम के एक बिजनसमैन को डेट कर रही हैं। डायना पेंटी और अभिनेता शाहरुख़ खान का जन्म दिन एक ही दिन पड़ता है।

    डायना पेंटी के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में चॉकलेट, दाल चावल, चिकन करी और मैग्गी पसंद है। डायना के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन हैं। अभिनेत्रियों में डायना को दीपिका पादुकोण पसंद हैं। डायना के पसंदीदा डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा हैं। डायना के हॉबी की बात करे तो उन्हें कसरत करना, धूमना और पढ़ना पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *