‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ ने जहां पहले दिन 50.75 करोड़ की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है वहीं सोमवार को फ़िल्म की कमाई में 90 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है। सोमवार को फ़िल्म ने लगभग 6 करोड़ रुपए ही कमाए।
#ThugsOfHindostan
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr, Sun 17.25 cr, Mon 5.50 cr. Total: ₹ 124.50 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs, Sun 75 lakhs, Mon 50 lakhs. Total: ₹ 4.50 cr
Total: ₹ 129 cr [5000 screens]
India biz.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2018
#ThugsOfHindostan decline in biz…
Fri [vis-à-vis Thu]: 44.33%
Sat [vis-à-vis Fri]: 19.47%
Sun [vis-à-vis Sat]: 24.18%
Mon [vis-à-vis Sun]: 68.12%
Hindi version. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2018
#ThugsOfHindostan CRASHES on Mon… Witnesses a drastic fall… In fact, expect a free-fall on weekdays… Metros / plexes are down to shockingly low levels, while mass belt / single screens are falling rapidly… #TOH is, without doubt, the BIGGEST SHOCKER of 2018…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2018
फ़िल्म से सारे रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद लगाई जा रही थी पर यह फ्लॉप होने के कगार पर है। फ़िल्म ने अबतक केवल 125 करोड़ ही कमाए हैं और यब बात फ़िल्म निर्माता और कलाकारों के लिए दुखद है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा 10 करोड़ और कमा पाएगी।
यह फ़िल्म फ्लॉप हो चुकी है। फ़िल्म को लेकर यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी और कम से कम 200 करोड़ तो कमा ही लेगी पर यह आंकड़ा 150 करोड़ के पार जाना मुश्किल लग रहा है।
यह फ़िल्म 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है पर अब सिनेमाघर खाली जा रहे हैं। वहीं बधाई हो और बाजार जैसी फ़िल्मों का कलेक्शन बढ़ गया है।
‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान‘ की लागत लगभग 300 करोड़ रुपए बताई जा रही थी और फ़िल्म निर्माताओं को इसके ख़राब प्रदर्शन की वजह से भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।