निर्देशक इंद्रा कुमार अपनी ‘धमाल‘ सीरीज के साथ एक बार फिर से वापस आ चुके हैं और इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
फिल्म 22 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और इसने तीन दिनों में ही 60 करोड़ रूपए की कमाई कर ली थी। सोमवार को भी यह आंकड़े कम नहीं हुए। तरन आदर्श में ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म नें सोमवार को 9.85 करोड़ की कमाई की है। और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 72.25 करोड़ हो चुकी है।
#TotalDhamaal puts up a winning total on Day 4 [Mon]… Mass pockets/single screens are exceptional… Metros/plexes are healthy… Eyes ₹ 90 cr+ total in Week 1… Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr, Mon 9.85 cr. Total: ₹ 72.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
फिल्म को सभी वर्ग के दर्शकों के लिए मनोरंजक माना जा रहा है और फिल्म के टिकटों का मूल्य भी बढ़ाया नहीं गया है जो फिल्म के लिए लाभदायक साबित हुई है।
#TotalDhamaal has an edge over other mass entertainers… Families/kids are patronising it big time… No wonder, mass circuits/single screens + metros + plexes in Tier-2 cities are *collectively* putting up a strong total… Normal ticket rates [not hiked] are a plus.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
फिल्म विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। वीकेंड में फिल्म ने कुल 24.16 करोड़ की कमाई की है। साधारणतः ऐसा माना जाता है कि इस तरह की फ़िल्में विदेशों में अच्छी कमाई नहीं कर पाती हैं पर यह फिल्म एक अपवाद साबित हुई है।
#TotalDhamaal springs a big surprise #Overseas… Section of the industry feels this genre, generally, finds the going tough, but there are always exceptions… Weekend biz: $ 3.410 mn [₹ 24.16 cr]…
USA+Canada: $ 981k
UAE+GCC: $ 1.12 mn
UK: $ 322k
Australia: $ 241k
RoW: $ 746k— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
यह फिल्म 10 ऐसे लोगों की कहानी है जो जनकपुर के चिड़ियाघर में किसी खजाने की तलाश में जाते हैं। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने यह साबित कर दिया है कि लगभग 20 साल बाद भी वे दोनों परदे पर वही जादू कायम कर सकते हैं।
वहीँ अजय देवगन ने उम्दा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: क्या सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म का नाम होगा ‘हम दिल दे चुके सनम 2’?