Fri. Apr 26th, 2024
    विराट कोहली

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार शाम दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए कहा कि क्रिकेट के खेल को इसी तरह विश्व स्तर पर कायम रखने के लिए और दर्शको की रूचि को बनाए रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अधिक महत्ता देना आवश्यक है। विराट कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पहले वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते हुए आगे कहा कि ‘‘मेरा मत है कि क्रिकेट को विश्वस्तर पर और लोगों के दिल में बनाए रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट ही सर्वश्रेष्ठ है, और मैं युवाओं पीढ़ी से आग्रह करूंगा कि वे खेल के इस प्रारूप को अपनाए’’।

    दरअसल, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत के पूर्व कप्तान और दिगज्ज फिरकी गेंदबाज़ बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर “स्टैंड” का उद्घाटन था, जहाँ क्रिकेट के कई दिगज्जों ने शिरकत की। वहीं कप्तान कोहली ने अपने और दिल्ली के कोच रह चुके बिशन सिंह बेदी के मध्य यादगार लम्हों को याद किया। कोहली ने कहा “मुझे अब भी याद है कि जब मैं दिल्ली के लिए अंडर-14 और अंडर-16 में खेला करता था, तब बेदी साहब हमें काफी कड़ा अभ्यास करवाते थे, परन्तु अब यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है जिसके लिए में उनका शुक्रगुज़ार भी हूँ”।

    इस मौके पर विराट की तारीफ करते हुए बिशन सिंह बेदी ने अपने ही अंदाज़ में कहा कि “मैं उनकी (कोहली) खेल के मैदान पर कुछ हरकतों से भले ही सहमत नहीं होता, लेकिन हां जिस तरह से कोहली मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देता है, वैसा मैंने किसी और खिलाड़ी को करते हुए नहीं देखा, मैंने किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी को विराट की तरफ जी जान लगाते हुए कभी नहीं देखा, और हां शायद देख भी ना सकूं क्यूंकि विराट जैसा वास्तव में कोई नहीं है’’।