अपने सस्ते प्लानों के बल पर महज 2 ही साल में देश के टेलीकॉम सेक्टर के बड़े से हिस्से पर कब्जा जमा लेने वाली टेलीकॉम कंपनी जियो के मुखिया मुकेश अंबानी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे देश में मौजूद अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छूट सकते हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा है कि “देश में टेलीकॉम क्षेत्र में अभी टैरिफ वार (सस्ते प्लान को लेकर भिड़ंत) चलती रहेगी।” मुकेश अंबानी ने ये बातें इंडियन मोबाइल कॉंग्रेस के उदघाटन समारोह में बोली हैं।
मुकेश अंबानी के इस बयान से एक ओर देश के उपभोक्ताओं में खुशी कि लहर का दौड़ना लाज़मी है, वहीं दूसरी ओर अन्य सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के माथे पर चिंता की लकीरें आना भी स्वाभाविक है।
वहीं मुकेश अंबानी ने कहा है कि वह सरकार से टेलीकॉम सेक्टर पर लगे कर को और कम करने का अनुरोध करते हैं, जिससे टेलीकॉम उपभोक्ताओं को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुखिया मुकेश अंबानी ने इस उपलक्ष पर दिये गए अपने भाषण में कहा है कि “सोचिए कि अभी 5 इन 1 सुविधा (कॉल, म्यूजिक, विडियो, कमेरा और इंटरनेट) लोगों को इतना लाभ पहुंचा रही है, वहीं आगे 6 इन 1 (आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस भी) सुविधा आने पर लोगों को कितना लाभ होगा। ये सभी सुविधाएं लोगों को 100 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध होगी।”
इंडियन मोबाइल काँग्रेस के दौरान मुकेश अंबानी का उत्साह अन्य सभी टेलीकॉम सीईओ की तुलना में काफी अधिक था।
ऐसे में मुकेश अंबानी जहां तकनीक और सस्ते टैरिफ को लेकर बातें कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों के मुखियों ने टेलीकॉम सेक्टर के बिगड़ते आर्थिक हालातों पर बात की। इस तरह से मुकेश अंबानी ने इस सम्मेलन में भी अपना दबदबा बनाए रखा।
वहीं देश के टेलीकॉम सेक्टर मे चल रहे आर्थिक संकट को लेकर भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल ने कहा कि सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर पर तंबाकू उद्योग की तरह टैक्स लगा रखा है। इस तरह अगर सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर पर लगाए गए करों में कटौती नहीं की तो देश का टेलीकॉम बाज़ार धराशाई हो जाएगा।