Sun. Apr 28th, 2024
    Tiger-Shroff

    मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह ये नहीं चाहते हैं कि उनकी घड़ी महज एक स्टाइल स्टेटमेंट बनकर ही रहे बल्कि वह यह चाहते हैं कि यह उनकी फिटनेस रूटीन का भी ध्यान रखें।

    टाइगर ने एक बयान में कहा है, “मैं चाहता हूं कि मेरी घड़ी मेरे हर रोज की फिटनेस रूटीन का लगातार समर्थन करें और इसके साथ ही यह मेरे हर दिन के स्टाइल स्टेटमेंट में भी शामिल हो।”

    TIGER

    टाइगर को कैसियो इंडिया द्वारा जी-शॉक इंडिया का ब्रांड एबेंसडर घोषित किया गया है। इससे जुड़कर टाइगर बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरी पहचान का बिल्कुल सही प्रतिबिंब है।”

    tiger shroff

    टाइगर ने आगे कहा, “आजकल के युवा तरह-तरह के ब्रांड्स और उनसे जुड़ी हर वैल्युज के प्रति अत्यन्त उत्साही हैं। जी-शॉक की घड़ियां उनकी टफनेस और स्टाइल दोनों के लिए ही बिल्कुल सटीक है।”

    TIGER

    कैसियो इंडिया के उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठ ने कहा, “टाइगर नए जमाने के सबसे होनहार नवोदित कलाकारों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है और एक स्टाइलिश यूथ आइकॉन के रूप में भी उभरे हैं..हम उनके साथ जुड़कर बेहद रोमांचित हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *