Tue. May 7th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    लोगो का मानना है कि कॉफी विद करण विवाद ने हार्दिक पांड्या के करियर को बहुत प्रभावित किया है। पांड्या को इस लोकप्रिय चेट शो में महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के लिए विश्व के हर कौने से आलोचनाएं सुनने को मिली थी और इससे उनका विश्वकप खेलने का संपना भी संकट में आ गया था। प्रशासको की समिति (सीओए) ने हार्दिक पांड्या को इस विवाद के बाद कुछ मैचो के लिए बैन कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर वापस बुला लिया था। लेकिन आईपीएल 2019 में अपने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या ने इस विवाद को कुछ हद तक दबाया है।

    25 वर्षीय मुंबई इंडिंयस के लिए आईपीएल के 12वें संस्करण में शानदार खिलाड़ी रहे जिसकी वजह से टीम अपना चौथा खिताब दर्ज करने में सफल रही। उन्होने अपनी बल्लेबाजी से दर्शको को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था और टीम के लिए एक फिनिशर के रुप में उभरे थे। उनकी सबसे अच्छी पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई, जहां उन्होने 34 गेंदो में 91 रन की पारी खेली थी। आईपीएल में खेले अपने 16 मैचो में हार्दिक ने 192 के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए और 14 विकेट लिए थे।

    मुंबई इंडियंस के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स ने आईपीएल में हार्दिक पांड्या के असाधारण प्रदर्शन के पीछे के कारण को खेल के लिए उनकी ‘जबरदस्त भूख’ का श्रेय दिया है। रोड्स ने इस बारे में एक कहानी सुनाई कि हार्दिक ने अपने भाई क्रुणाल के पक्ष में एमआई टीम से निकाले जाने पर स्थिति को कितनी अच्छी तरह से संभाला।

    रोड्स ने कहा, ” वह एक जबरदस्त भूख वाले खिलाड़ी है। मुझे याद है जब उनका भाई क्रुणाल टीम में आए थे और उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया था। मैंने उसे बताया कि यह उसकी सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही थी। यह शानदार बाउंसर गेंदबाजी या छक्के मारने के खेल को खत्म करने के बारे में नहीं है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *