Sat. Nov 23rd, 2024
    Genelia D'Souza biography in hindi

    जेनेलिया डिसूज़ा भारतीय फिल्मो की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत एक विज्ञापन के द्वारा की थी और फिर उन्हें फिल्मो में भी अभिनय करने का मौका मिला था। जेनेलिआ को अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स मिले हैं।

    उनके द्वारा अभिनय की गई फिल्मो की बात करे तो उन्होंने तुझे मेरी कसम, भोमंरिल्लू, जाने तू या जाने ना, लाइफ पार्टनर, फाॅर्स, तेरे नाल लव हो गया, जय हो, फाॅर्स 2, मेरे बाप पहले आप जैसी बड़ी बड़ी फिल्मो में अभिनय किया है। जेनेलिआ ना केवल तेलुगु और तमिल फिल्मो की ही लोकप्रिय अभिनेत्री हैं बल्कि हिंदी फिल्मो की भी उतनी ही जानी मानी अभिनेत्री हैं।

    जेनेलिया डिसूज़ा का प्रारंभिक जीवन

    जेनेलिआ डिसूज़ा का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने एक मराठी क्रिस्चन परिवार में जन्म लिया था। जेनेलिआ के पिता का नाम ‘नील डिसूज़ा’ है जो पेशे से ‘टाटा कसुल्तानस्य सर्विस’ में काम करते हैं। जेनेलिआ की माँ का नाम ‘जीनेट्टे डिसूज़ा’ है और पेशे से वो ‘फार्मा मल्टीनेशनल कारपोरेशन’ कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को सम्हालती हैं।

    जेनेलिआ का एक भाई है, जिनका नाम ‘निगल डिसूज़ा’ है और पेशे से वो ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ में काम करते हैं। जेनेलिआ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उनके नाम का मतलब ‘अनोखा’ होता है। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई ‘अपोस्टोलिक कार्मेल हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद जेनेलिआ ने ‘सट एंड्रू कॉलेज’ से मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की थी। अपनी कॉलेज की पढाई के दौरान ही जेनेलिआ को फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में अभिनय करने का मौका मिला था।

    जेनेलिया डिसूज़ा का व्यवसायिक जीवन

    जेनेलिआ डिसूज़ा का अभिनय का शुरुआती दौर

    जेनेलिआ डिसूज़ा ने अपने मॉडलिंग की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र से ही की थी। उन्होंने सबसे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘पार्कर पेन’ के लिए टीवी विज्ञापन में अभिनय किया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की इस विज्ञापन की शूटिंग के 2 दिन बाद ही उनकी परीक्षा थी और जेलेनिआ ने इस शूटिंग के लिए मना कर दिया था। विज्ञापन के निर्देशक ने उन्हें इस विज्ञापन में लेने का सोच लिया था और उन्होंने जल्द ही इसकी शूटिंग को पूरा किया था। इसके बाद जेनेलिआ को ‘फेयर एंड लवली’ के विज्ञापन में भी देखा गया था।

    साल 2003 में जेनेलिआ को फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में अभिनय करने का प्रस्ताव मिला था, जिसके लिए उन्होंने कुछ समय बाद हामी भरी थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘अंजलि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आई थी और इसी के साथ ही फिल्म ने बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। हालांकि पहले उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करने से मना कर दिया था क्युकी उन्हें अभिनय की दुनिया में अपना व्यवसाय नहीं बनाना था। बाद में उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी।

    जेनेलिआ के पार्कर पेन के विज्ञापन में किए गए अभिनय से प्रभावित होकर तमिल फिल्मो के निर्देशक ‘एस. शंकर’ ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बॉयज’ के ऑडिशन के लिए बुलाया था। जेनेलिआ लगभग 300 लड़कियों के बाद इस फिल्म के लिए चुनी गई थी। इसके बाद जेनेलिआ ने एक साथ तीन फिल्मो में अभिनय करने का कंट्रैक्ट साइन किया था। हिंदी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’, तमिल फिल्म ‘बॉयज’ और तेलुगु फिल्म ‘सत्यम’ थी।

    जेनेलिया का फिल्मो का सफल सफर

    साल 2004 में जेनेलिआ को फिल्म ‘मस्ती’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘बिंदिया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म को क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया था लेकिन जेनेलिआ की सभी ने बहुत तारीफ की थी। दर्शको को यह फिल्म पसंद आई थी और फिल्म ने अच्छी कमाई के बाद अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में जारी किया था। इसके बाद उसी साल जेनेलिआ ने दो और तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था, जिनका नाम ‘साम्बा’ और ‘सीए’ था। इन दोनों फिल्मो में जेनेलिआ ने ‘संध्या’ और ‘इंदु’ नाम का किरदार अभिनय किया था। जेनेलिआ की यह दोनों फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई के साथ सफल फिल्मो की लिस्ट में जारी हुई थी।

    साल 2005 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ना अल्लूडू’ के साथ साल की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें तमिल फिल्म ‘सचीन’ में भी अभिनय करते हुए देखा गया था। इसी साल की जेनेलिआ की आखरी फिल्म का नाम ‘सुभाष चंद्र बोसे’ था। इतनी फिल्मो में अभिनय करने बाद जेनेलिआ लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होने लगी थी।

    साल 2006 से जेनेलिआ ने सफलता की सिडियो में एक के बाद एक कदम बढ़ाए थे। उस साल उन्होंने तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘हैप्पी’ और ‘राम’ में अभिनय किया था। इसके बाद उनकी उसी साल की तीसरी फिल्म ‘बोममर्रीलु’ थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी और अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो में शामिल किया था। फिल्म ‘हैप्पी’ और ‘राम’ में भी जेनेलिआ के अभिनय की प्रसंशा हुए थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रहीं थीं।

    साल 2006 की जेनेलिआ की आखरी फिल्म का नाम ‘चेन्नई कधल’ था। इस फिल्म में किय गए उनके अभिनय की भी बहुत सराहना की गई थी।

    साल 2007 में जेनेलिआ ने तेलुगु फिल्म ‘धी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में भी जेनेलिया की बहुत तारीफ हुई थी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ, अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2008 में जेनेलिआ को तेलुगु फिल्म ‘मिस्टर मेधावी’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने कनाडा की एक विद्यार्थी का किरदार अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी और अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था। इसी साल जेनेलिआ ने कन्नड़ फिल्मो में भी अपना डेब्यू किया था।

    उनकी पहली कन्नड़ फिल्म का नाम ‘सत्य इन लव’ थी। इसके बाद इसी साल उन्हें तमिल फिल्म ‘बोममर्रीलु’ के रीमेक, तेलुगु फिल्म ‘संतोष सुब्रमण्यम’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को भी दर्शको ने बहुत पसंद किया था और जेनेलिआ की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल हुई थी। इनके बाद जेनेलिआ ने फिल्म ‘मेरे बाप पहले आप’ से एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मो में अपनी वापिसी की थी। इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी और इसे फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट में शामिल होना पड़ा था।

    जेनेलिया ने साल 2008 में तेलुगु फिल्म ‘रेडी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता ‘राम’ के साथ अभिनय किया था। फिल्म ने ठीक ठाक कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्म के रूप में ही दर्ज किया था। साल 2008 की जेनेलिया की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम ‘जाने तू… या जाने ना’ थी। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई की थी।

    साल 2009 में जेनेलिआ को हिंदी फिल्म ‘लाइफ पार्टनर’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को दर्शको ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। क्रिटिक्स द्वारा भी जेनेलिया के अभिनय की इस फिल्म में आलोचना की गई थी। इस साल की जेनेलिआ की तेलुगु फिल्म ‘कथा’ थी। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था।

    साल 2010 की बात करे तो जेनेलिआ डिसूज़ा ने उस साल हिंदी फिल्म ‘चांस पे डांस’ में अभिनय किया था। इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्म ‘ऑरेंज’ में देखा गया था। जेनेलिया की दोनों ही फिल्मो को दर्शको ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। उस साल की उनकी तीसरी फिल्म तमिल फिल्म थी, जिसका नाम ‘उथमा पुथिरण’ था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छी कमाई की थी।

    साल 2011 में जेनेलिआ ने फिल्म ‘फाॅर्स’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता ‘जॉन अब्राहिम’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने अच्छी कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इसी साल उन्हें तमिल फिल्म ‘वेलयुधम’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने अभिनेता ‘विजय’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को भी दर्शको ने बहुत पसंद किया था और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई की थी।

    साल 2012 में जेनेलिआ डिसूज़ा को फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ना इष्टम’ में अभिनय किया था। दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कमाई करने में सफल रहीं थीं। साल 2014 में जेनेलिया को दो फिल्मो में देखा गया था जिनका नाम ‘जय हो’ और ‘लाई भारी’ था। दोनों ही फिल्मो में जेनेलिया ने कैमिओ किरदार को दर्शाया था। इसके बाद साल 2016 में भी हिंदी फिल्म ‘फाॅर्स 2’ में जेनेलिआ को कैमिओ किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था।

    जेनेलिया डिसूज़ा का निजी जीवन

    जेनेलिआ डिसूज़ा के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने साल 2003 से ही अभिनेता ‘रितेश देशमुख’ को डेट करना शुरू किया था। उन दोनों ने एक दूसरे के साथ फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में काम किया था। वो दोनों काफी पहले ही एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन रितेश देशमुख के पिता ‘विलासराव देशमुख’ इस रिश्ते को मंज़ूरी नहीं दे रही थे। पहले तो जेनेलिया ने अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया था लेकिन कुछ समय बात वो रितेश को अपना अच्छा दोस्त बताने लगीं थीं।

    साल 2012 में आखिर कार रितेश और जेनेलिया की शादी हो गई थी और वो भी रितेश के पिता विलासराव की मंजूरी के बाद। जेनेलिया ने साल 2014 में अपने बड़े बेटे ‘रिआन’ को जन्म दिया था और साल 2016 में छोटे बेटे ‘रहील’ को जन्म दिया था। कॉन्ट्रोवर्सीज की बात करे तो जेनेलिआ का सबसे पहले कंट्रोवर्सी में तब सुना गया था, जब वो साल 2011 में हिंदी फिल्म ‘फाॅर्स’ की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म में दर्शाए गए शादी के सीन में जेनेलिया और जॉन की शादी लगभग सच में ही हो गई थी।

    फिल्म में नकली पंडित के ना मिलने की वजह से निर्देशक ने असली पंडित को ही बुलाया था, जिन्होंने सारे मंत्र और रीती रिवाज़ सच मुच ही निभाने को कहा था। इसके बाद जब रितेश और जेनेलिया की शादी की खबर पक्की हुई थी, तब भी किसी व्यक्ति ने निर्देशक ‘विपुल अमृतलाल शाह’ के ऑफिस में जाकर जेनेलिया के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने को कहा था। बाद में विपुल शाह ने बताया की जॉन और जेनेलिया की शादी पूरी तरह नहीं हुई थी और वो मामला वही रफा दफा किया गया था।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *