Sat. Apr 27th, 2024
    एयरटेल वोडाफोन और जिओ

    साल 2019 की शुरुआत होने से लेकर आज तक भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े खिलाड़ी वोडाफोन, जिओ और एयरटेल लगातार नए प्लान लांच कर रहे हैं। ये प्लानों को किफायती और आकर्षक बनाकर ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहते हैं।

    टेलिकॉम बाज़ार में जिओ के आने के बाद से ही प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गयी है। जहां जिओ सबसे कम मूल्य में कालिंग और इन्टरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है वहीँ एयरटेल और वोडाफोन लगातार नए प्लान्स लाकर जिओ से प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा है।

    प्रीपेड प्लान में बढ़ रहा निवेश :

    ज्यादा ग्राहक पाने के लिए ये प्रदाता प्रीपेड रिचार्ज में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। ये तीनों प्रदाता लगभग सामान प्लान ऑफर कर रहे हैं। जिओ के ग्राहक लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दुसरे प्रदाताओं के लगातार कम हो रहे हैं। यहाँ हम देखेंगे की 250 रूपए में कौनसा टेलिकॉम प्रदाता सबसे बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

    एयरटेल के ₹249, ₹199, ₹169 एवं ₹95 का प्रीपेड प्लान :

    249 रुपयों में एयरटेल ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता के साथ रोज़ 2 GB डाटा प्रदान कर रहा है। इस प्रीपेड प्लान में पूरी वैद्यता अवधि के लिए कुल 56 GB डाटा मिलता है। इसके अतिरिक्त एयरटेल इस रिचार्ज के अंतर्गत ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए ही असीमित लोकल एसटीडी एवं रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ साथ रोज़ 100 फ्री एसएमएस करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है।

    एयरटेल के 199 रूपए के प्रीपेड प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता के लिए ही रोज़ 1.5 GB डाटा मिलता है। इसके अतिरिक्त पिछले प्लान के समान ही एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी, रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ रोज़ के फ्री 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है।

    इसके अलावा एयरटेल 169 रूपए के प्रीपेड प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता अवधि के लिए रोज़ 1 GB डाटा देता है। मतलब पूरे महीने में यूजर को 28 GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस रिचार्ज में 199 रूपए के प्लान की साड़ी सेवाएं मिलती है। केवल इस प्लान में डाटा की कम मात्र मिलती है।

    आखिरकार एयरटेल के 95 रूपए के प्रीपेड प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता के साथ 500 MB 3G डाटा मिलता है। इसके साथ साथ ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए 95 रूपए का टॉकटाइम मिलता है और प्रति मिनट 30 पैसे का रेट होता है।

    वोडाफोन के ₹245, ₹209, ₹199 एवं ₹169 एवं ₹49 के प्रीपेड प्लान :

    वोडाफोन द्वारा प्रदान किये जा रहे 245 प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 84 दिनों की वैद्यता के साथ 2GB डेटा और 245 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है। इस योजना में वैधता अवधि के लिए लोकल / एसटीडी कॉल की दर दर 0.3 रुपये प्रति मिनट है।

    इससे अन्य वोडाफोन का 209 रूपए का प्लान डेली डाटा भी प्रदान करता है। वोडाफोन के 209 रुपये के प्लान के तहत, उपयोगकर्ता को 28 दिनों की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.6GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में पूरे भारत में 100 एसएमएस के साथ-साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा भी दी गई है। वोडाफोन का 199 रूपए का प्लान भी 1.5 GB डेली डाटा के अलावा पूरी तरह 209 के जैसा ही है। 

    वोडाफोन के 169 रुपये के प्रीपेड प्लान में 199 प्लान की तरह ही 28 दिनों के लिए 1GB दैनिक डेटा मिलता है। इसमें स्थानीय, एसटीडी पर मुफ्त असीमित वॉयस कॉल शामिल हैं। वोडाफोन का 49 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है। यह 28 दिनों के लिए 1 GB 4G/3G/2G डेटा प्रदान करता है, लेकिन इस पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग नहीं है।

    रिलायंस जिओ के ₹198, ₹149 और ₹98 के प्रीपेड प्लान :

    रिलायंस जिओ बाज़ार में सबसे सस्ते प्लानों के लिए मशहूर है। इसके 198 रुपये के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डेटा पर कुल 56GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) के साथ-साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी ग्राहक को प्रदान करता है। 

    जिओ के 149 रूपए के प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यताअवधि के लिए ग्राहकों को नियमित 1.5 GB दैनिक डाटा मिलता है। इसके साथ साथ दुसरे लाभ 198 रूपए के प्लान के समान ही हैं।

    रिलायंस जियो का एक 99 रुपये का भी प्रीपेड प्लान है। यह 28 दिनों की वैधता के लिए कुल 2GB डेटा प्रदान करता है। इस प्लान में वैधता अवधि के लिए असीमित स्थानीय, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ कुल 300 एसएमएस की ग्राहक को सुविधा मिलती है। 

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *