Thu. Dec 19th, 2024
    केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा: लोक सभा चुनाव का सबसे संभावित परिणाम हो सकता है अस्थिर सरकार

    केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव का सबसे संभावित परिणाम ये हो सकता है भारत को एक ऐसी सरकार मिल जाये जो स्थिर ही ना हो।

    CNBC-TV18 इंडिया बिज़नेस लीडरशिप अवार्ड्स समारोह के दौरान, उन्होंने कहा-“यदि वास्तव में हम ऐसी परिस्थिति में आ गए जहाँ हमारे पास मजबूत और स्थिर सरकार नहीं होती, जो मुझे लगता है कि सबसे संभावित है, मेरे हिसाब से यह देश को आगे बढ़ने में मदद नहीं कर पाएगी।”

    नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि देश में बदलाव आया है और अब प्राथमिकता ये है कि लोगों को बदलाव की जानकारी दी जाये।

    उनके मुताबिक, “हमारे लिए उद्देश्य है जानकारी देना और ये सुनिश्चित करना कि लोग समझे जो भी हमने किया है और इसके परिणामस्वरूप सभी खतरे में हैं।”

    भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में तीन मुख्य राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई हार और भगवा पार्टी को सत्ता से बेधकल करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों का साथ आना, राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने सुझाव दिया है कि भारत के गठबंधन सरकार के युग में वापसी की संभावना है।

    लोक सभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में शुरू होने की संभावना है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *