जबसे दीपिका पादुकोण ने घोषणा की है कि वह तेज़ाब हमले की पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित एक फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं, तबसे ही दर्शको के बीच दीपिका के लुक को देखने की दिलचस्पी बैठ गयी। मेघना गुलज़ार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं जिसका नाम “छपाक” और दीपिका के विपरीत इस फिल्म में विक्रांत मस्से भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।
इतने दिनों की मेहनत और तैयारी के बाद, आखिरकार फिल्म से दीपिका का पहला लुक आ गया जो आपको चौका देगा। इस लुक में दीपिका बिलकुल लक्ष्मी जैसी नज़र आ रही हैं। उनके आँखों में लक्ष्मी जैसा ही हौंसला नज़र आ रहा है जो इतना सहने के बाद भी चुप नहीं बैठी और हक़ के लिए आवाज़ उठाई।
https://www.instagram.com/p/BvapI3qgb5W/?utm_source=ig_web_copy_link
इस तस्वीर को अगर आप गौर से देखो तो आपको पता चलेगा कि वास्तविक जीवन में लक्ष्मी ने कैसे इतने बड़ी लड़ाई लड़ी होगी। उनकी सबसे बड़ी ताकत थी उनकी मुस्कान जो इस तस्वीर में दीपिका के चेहरे पर सजी हुई है। उन्हें देख कर लग रहा है कि शायद ये किरदार कोई उनसे बेहतर नहीं निभा पाता।
मगर ये सफर इतना भी आसान नहीं था। कुछ दिनों पहले, निर्देशक मेघना ने बताया था कि उन्हें कैसे ऐसा लगता था कि दीपिका इस फिल्म के लिए कभी तैयार नहीं होंगी। उनके मुताबिक, “मैं असमंजस में थी कि शायद दीपिका मेरी फिल्म में दिलचस्पी न ले क्योंकि वह तीन इंटेंस फिल्मों के बाद कुछ हल्का-फुल्का करना चाहती थीं पर मेरी स्क्रिप्ट ऐसी नहीं थी। मेरी स्क्रिप्ट तेज़ाब हमले पर आधारित थी। ऐसी औरत जिसने बहुत हिम्मत और मजबूती दिखाई।”
https://www.instagram.com/p/BvOWYJMAjr7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bt0BNrYA0dz/?utm_source=ig_web_copy_link
मगर मेघना ने ये भी खुलासा किया कि ये कहानी सुनकर दीपिका एक ही बार में ये फिल्म करने के लिए राज़ी हो गयी।
खबरों के अनुसार, फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा। इस फिल्म से दीपिका फिल्म निर्माता भी बनने जा रही हैं और केए एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करेंगी।
एसिड अटैक सहने वाली लक्ष्मी की कहानी
आपको बता दें कि छपाक फिल्म की यह कहानी ‘लक्ष्मी’ नामक एक महिला की है, जिनपर एसिड से हमला हुआ था।
लक्ष्मी नें हाल ही में अपनी कहानी एक सभा में व्यक्त की थी।
लक्ष्मी नें बताया कि किस तरह एक व्यक्ति नें एसिड फेंककर उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया था।
लक्ष्मी की इस कहानी को भारत भर में लोगों नें सराहा और मेघना गुलजार नें फैसला किया कि वह इसपर एक फिल्म बनायेंगी।
फिल्म को जब दीपिका पादुकोण के सामने रखा गया तो उन्होनें पलभर में ही इसे स्वीकार कर लिया।
फैन्स की प्रतिक्रिया
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1110022041950920710
दीपिका पादुकोण नें अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस फिल्म की जानकारी दी। दीपिका नें कहा कि ‘मालती’ का किरदार उनके साथ हमेशा रहेगा।
दीपिका नें कहा कि फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।
दीपिका की इस घोषणा के बॉस बड़ी मात्रा में लोगों नें उनकी फिल्म की सराहना की।
First look of @deepikapadukone as #Malti in #Chhapaak – INCREDIBLE! This movie celebrates the undying human spirit that doesn’t give up despite adversities at every step. Scheduled to release on January 10, 2020. Goosebumps! @meghnagulzar @leenayadav @foxstarhindi pic.twitter.com/Dnn3DHhKat
— Anushka Arora (@Anushka_Arora) March 24, 2019
Here is @deepikapadukone 's FL as Acid Attack Survivor from the movie #Chhapaak
She plays a character #Malti – Based on the true story of Acid Attack Survivor/Activist #LaxmiAgarwal
Shooting starts today in Delhi.. #MeghnaGulzar directs.. pic.twitter.com/jQ1WmAWafK
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 25, 2019
विक्रांत मस्से नें हाल ही में छपाक की टीम के साथ एक तस्वीर साझा की थी।
We are a team that reads together, dreams together & moves together. #Chhapaak reading sessions ❤️@meghnagulzar @deepikapadukone
@foxstarhindi pic.twitter.com/qGvlO5iMUM— Vikrant Massey (@VikrantMassey) March 20, 2019
EXCLUSIVE !!! Meet @deepikapadukone as #Malti an epitome of strength and courage from @meghnagulzar directorial #Chhapaak. Shoot commences today! Release on 10th January, 2020. @masseysahib pic.twitter.com/23rpaiBVgW
— Girish Johar (@girishjohar) March 25, 2019
Fantastic to another level @deepikapadukone!!! @meghnagulzar #Chhapaak pic.twitter.com/EkRueKg6vy
— Priya Gupta (@priyagupta999) March 25, 2019
अन्य अभिनेताओं की प्रतिक्रिया
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों नें भी दीपिका की काफी प्रशंसा की है।
अभिनेत्री दिया मिर्जा नें दीपिका पादुकोण को यह कहानी बताने के लिए धन्यवाद दिया है।
Meghna!!! More power to you, to @deepikapadukone, @masseysahib and @foxstarhindi for telling this story 🙏🏻 All my love and good wishes for this journey! #Chhapaak https://t.co/iw808BeKxJ
— Dia Mirza (@deespeak) March 25, 2019
इन्स्टाग्राम पर वरुण धवन, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, अरमान मलिक, पूजा हेगड़े, पात्र लेखा, नीति मोहन, करण जोट्वानी, गजराज राव समेत कई सितारों नें दीपिका की फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं।