Fri. Apr 26th, 2024
    भारत और चीन सम्बन्ध

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज संसद के सत्र के दौरा चीन को लेकर एक बड़ा भाषण दिया। मुलायम ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है। उनके अनुसार चीन ने भारत पर हमला करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

     

    मुलायम ने 8 मिनट के अपने भाषण में भारत की सीमा सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाये। मुलायम ने कहा कि भारत को तिब्बत चीन को नहीं देना चाहिए था। तिब्बत भारत और चीन के बीच एक दीवार की तरह था जिसपर अब चीन का कब्ज़ा हो गया है। इसके बाद अब चीन भूटान और सिक्किम पर नज़र गड़ाए हुए है। मुलायम ने सरकार से पूछा कि उन्होंने इसका क्या हल निकाला है?

    उनके भाषण के दौरान सुमित्रा महाजन ने उन्हें कई बार भाषण ख़तम करने को कहा, पर मुलायम अपना भाषण ख़तम होने पर ही बैठे। मुलायम सिंह ने फिर कहा कि चीन कश्मीर में पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। घाटी में चीन पाकिस्तान को हथियार भेज रहा है। भारत को पाकिस्तान से पहले चीन को रोकना होगा। मुलायम ने कहा कि चीन भारत में घटिया सामान बेचता है और हम उसे ही इस्तेमाल करते हैं।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।