Sat. Apr 27th, 2024
    चीनी विदेश मंत्री वांग यी

    चीनी सरकार के वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ ने मंगलवार को बयान की पाकिस्तान के साथ बीजिंग के सम्बन्धो में कलह उत्पन्न करने वाले अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। बीजिंग ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का बचाव करते हुए आलोचकों पर निशाना साधा।

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट चीन-पाक आर्थिक गलियारा के तहत चीन ने 57 बिलियन डॉलर ऊर्जा संयत्र, राजमार्ग, रेलवे और उच्च क्षमता वाले अड्डों के निर्माण में खर्च करने का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ महीनों में चीन की परियोजना में स्थिरता अमेरिकी सचिव माइक पोम्पिओ का जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को पाकिस्तान को कर्ज ने देने की चेतावनी के कारण आयी है।

    अमेरिकी सचिव ने कहा था पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए भुगतान नहीं किया जायेगा। अमेरिका के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान की आर्थिक सेहत बिगड़ गयी है।

    संयुक्त राष्ट्र की बैठक के इतर चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में चीनी मंत्री वांग यी ने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार के प्रतिनिधि के साथ साझेदारी की शुरुआत खुशनुमा रही। विदेश मंत्री वांग ने कहा कि बीजिंग और इस्लामाबाद के सम्बन्धों को बिगाड़ने वाले का मकसद कामयाब नहीं होगा।

    उन्होंने कहा दोनों देश इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापार बढ़ने से और गरीबी का स्तर घटने से आम जनता को इसका अधिक फायदा मिलेगा।

    उन्होंने कहा चीन और पाकिस्तान के सम्बद्ध कभी नहीं बदलेंगे अलबत्ता जब तक हालात स्थिर रहे। साथ ही उन्होंने कहा पाकिस्तान के लिए रोजगार, विकास और जीवनयापन के लिए ये प्रोजेक्ट बेहद जरूरी है। पाकिस्तान बार्डर के पास स्थित शिनजियांग में सुरक्षा कार्रवाई करने के लिए चीन की यूएचआरसी और अन्य देशों के दक्षिण पंथी समुदायों ने आलोचना की है।

    मुस्लिम बहुसंख्यकों देशों ने अभी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। पाकिस्तानी व्यापारी जिनकी पत्नियां चीनी हैं वे शिनजियांग प्रान्त में कैद है। बीजिंग ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुस्लिम अलगाववादी और चरमपंथियों के डर के कारण सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *