Sat. Nov 23rd, 2024
    अमेरिका चीन उत्तर कोरिया

    हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एशियाई दौरे के दौरान चीन की यात्रा पर गए थे। यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में मुलाकात हुई थी।

    इस मुलाकात में ट्रम्प ने शी जिनपिंग से उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की मांग की थी। ट्रम्प के चीन दौरे के परिणाम नजर आने लगे है। इसी बीच में अब चीन के विशेष राजदूत उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक शी जिनपिंग के विशेष राजदूत 17 नवंबर को उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे।

    चीन ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रमों के परीक्षण को लेकर अपना विशेष राजदूत उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग भेज रहा है। जो कि उत्तर कोरिया से परमाणु मिसाइल निर्माण कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे व उन पर दबाव बनाएंगे।

    मंत्रीय स्तर के चीनी अधिकारी जाएंगे उत्तर कोरिया

    चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के निदेशक सॉन्ग ताओ उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान ये उत्तर कोरिया पर दबाव बनाएंगे। साल 2015 के बाद सॉन्ग ताओ पहले मंत्रीय स्तर के चीनी अधिकारी होंगे जो उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाएंगे।

    चीन के राजदूत को उत्तर कोरिया भेजने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का चीन दौरा सफल माना जा सकता है। चीन दौरे के दौरान ट्रम्प ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी और कहा था कि वे उत्तर कोरिया के साथ व्यापार को बंद कर दे। साथ ही उत्तर कोरिया पर परमाणु व बैलेस्टिस मिसाइलों को रोकने का दबाव बनाए।

    वहीं अब ट्रम्प की रणनीति सफल होते हुए दिख रही है। क्योंकि चीन अब उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए अपने विशेष राजदूत को भेज रहा है।

    जिससे संभावना लग रही है कि चीन की तरफ से उत्तर कोरिया पर दबाव बनाया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया पर वैश्विक दबाव को लेकर हाल ही में एशियाई दौरा सम्पन्न किया है।