Sat. Jan 11th, 2025
    गुजरात बीजेपी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं। आज गांधीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक समय कांग्रेस के नेता उन्हें जेल भेजना चाहते थे।

    गुजरात गौरव महासम्मेलन’ के जरिये मोदी आज भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा का समापन करेंगे। मोदी ने यहाँ कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, ‘एक ओर तो परिवारवाद पर चलने वाली पार्टियां हैं और दूसरी ओर विचारधारा से चलने वाली पार्टियां हैं।

    कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जब चुनावों के परिणाम आये थे, तब विशेषज्ञों ने कांग्रेस को 2019 के लिए नहीं बल्कि 2024 की तैयारी करने के लिए कहा था।’ मोदी ने इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और गुजरात वासियों का भी धन्यवाद दिया।

    उन्होंने कल दौरा शुरू करने से पहले ट्वीट करके कहा था, ‘मैं गुजरात के लोगों का बहुत आभारी हूँ, कि उन्होंने कई दशकों से बीजेपी पर विश्वास दिखाया। हम पूरी श्रद्धा और मजबूती से गुजरात के लोगों के सपने पुरे करनी की कोशिश करेंगे।’ मोदी ने इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह के नेत्र्तव में पार्टी ने नयी ऊंचाइयों को छूआ है।

    मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘गुजरात चुनाव हमारे लिए विकास कार्य करने का मौका है, जबकि उनके लिए यह परिवारवाद बढ़ाने जैसा है। मुझे आशा है कि इसमें विकास ही जीतेगा।’

    इसके अलावा मोदी ने कांग्रेसी नेताओं के बारे में कहा कि उन्होंने पानी को समुद्र में बहा दिया, लेकिन गुजरात के लोगों तक नहीं पहुँचाया। इसी के साथ मोदी ने 22 अक्टूबर को गुजरात फिर आने की बात भी कही।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।