Sun. Feb 23rd, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

महिला विश्व कप में फाइनल तक का सफर करने वाली भारतीय टीम का पुरे देश में सम्मान हो रहा है। सबसे पहले बीसीसीआई ने हर खिलाडी को 50 लाख रूपए देने की बात की थी। इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी टीम को सम्मानित करने की बात की है। और अब खेल मंत्री विजय गोयल ने भी टीम को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

मिताली राज को मिली नयी बीएमडब्लयू

विश्व कप में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज को नयी बीएमडब्लयू गाड़ी देने का एलान किया गया है। यह घोषणा तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने की है। चामुंडेश्वरनाथ ने कई मौकों पर खिलाडियों को उपहार भेंट किये हैं।

मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मिताली ने कहा कि वे टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीम ने मेहनत की थी और उसका परिणाम सबके सामने है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।