Thu. Dec 19th, 2024
    बहुत जल्द आपके टीवी पर लौट रहा है अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो "कौन बनेगा करोड़पति 11"

    अमिताभ बच्चन एक बार फिर रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति 11″ के साथ आने वाले हैं। उन्होंने गुरुवार रात को अपने ट्विटर के जरिये इस खबर की सूचना दी। उन्होंने लिखा-“आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ , इस वर्ष २०१९ का नया अभियान … कौन बनेगा करोड़पति … KBC !!
    बहुत जल्द आपके घरों में !!”

    उन्होंने और तो जानकारी नहीं दी मगर उनके वापस लौटने से फैंस जरूर उत्साहित हो गए हैं। अमिताभ कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और उनके बिना इस शो को देखना मुमकिन नहीं है। कुछ ने उनसे शो के बारे में बाकि डिटेल्स मांगी तो कुछ फैंस ने उन्हें नए सीजन के लिए शुभकामनाएं दी।

    ये रहा सीनियर बच्चन का ट्वीट-

    इस शो का पहला सीजन 2000 में आया था। केवल एक सीजन को छोड़कर जिसे शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था, बच्चन ने सभी सीजन को होस्ट किया हुआ है। पिछले सीजन के खत्म होने पर वे भावुक भी हो गए थे। पिछली बार जब शो टीवी पर प्रसारित हुआ था तो टीआरपी की रेस में सबसे आगे था। शो को मात्र एक शो ही नहीं, टीवी का त्यौहार माना जाता है।

    फिल्मों की बात की जाये तो, अब वे सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ में दिखाई देंगे जिसमे उनका साथ दिया है तापसी पन्नू ने। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा, अयान मुख़र्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करते नज़र आएंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *