अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म “केसरी” की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने ट्वीट के जरिये इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा-“केसरी खत्म हुई। ये एक ऐसी फिल्म है जिसने मेरी छाती गर्व से चौड़ी कर दी है। आप लोगो से 21 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।”
And it’s a wrap for #Kesari…a film which swells up my chest with immense pride. See you in cinemas on 21st March,2019.@ParineetiChopra @karanjohar @apoorvamehta18 @SinghAnurag79 @SunirKheterpal #CapeOfGoodFilms @dharmamovies @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/zfxBTqR8tf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 17, 2018
परिणिति चोपड़ा जिन्होंने इस फिल्म में अक्षय के विपरीत काम किया है उन्होंने इस फिल्म से अपने पहला लुक ट्विटर पर अपने फैंस से साझा किया। उन्होंने तस्वीर डालते हुए लिखा-“जब भी मैं किसी युद्ध पर आधारित फिल्म देखती थी तो मुझे सबसे ज्यादा पसंद उस योद्धा की प्रेम कहानी आती थी। इस महाकाव्य अनुभव का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर का धन्यवाद करना चाहूँगी जिन्होंने मुझे अपने विज़न का हिस्सा बनने का मौका दिया।”
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा-“आप सभी ने एक ऐसी खूबूसरत फिल्म बनाई है जो लोगो ने कभी नहीं देखी होगी। दोस्तों- इसे 21 मार्च, 2019 को जरूर देखना।”
You all have made one of the most beautiful movies people will ever see!! People – Don’t miss it on 21 Mar 2019!!! #KESARI 🔸🔶 @akshaykumar @karanjohar @dharmaMovies @SinghAnurag79 (2/2)
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2018
“केसरी” का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जिन्हें फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की कहानी दिखाई गयी जो सारागढ़ी के युद्ध में लड़ाई करता है। 1897 में हुई इस लड़ाई में, 21 सिखों ने 10,000 अफ़ग़ानों का सामना किया था।
धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स, अज़ोर एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। ये फिल्म अगले साल, 21 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।