Sat. Apr 27th, 2024
    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के प्रमुख न्यूक्लियर साईट को जांच के लिए खोल दिया है। दक्षिण कोरिया के सूत्रों के मुताबिक उत्तर कोरिया योंगब्योन में स्थित प्रमुख न्यूक्लियर साईट को जांच के लिए हाज़िर कर रहा है।

    दक्षिण कोरिया के कूटनीतिज्ञ के मुताबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के मध्य सितम्बर में हुई बैठक में कहा था कि अगर अमेरिका ने सही कदम उठाये तो वह योंगब्योन न्यूक्लियर साईट को बंद कर देंगे बल्कि जांच की अनुमति भी देंगे।

    सितम्बर में न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की बैठक में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अमेरिका तक यह बात पंहुचा दी थी। उत्तर कोरिया के नेता ने अमेरिका के सकारात्मक कदम उठाने पर न्यूक्लियर साईट को बंद करने की प्रतिबद्धता दिखाई थी हालांकि जांच के लिए उन्होंने कोई प्रस्ताव नहीं दिया था।

    उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर साईट को बंद करने की इस्स्चा और नए विकास कार्य अकरने की रिपोर्ट पर राज्य विकास प्रवक्ता ने किम जोंग की बात को दोहराते हुए कहा कि उन्हें इनकी जानकारी नहीं है। हालांकि किम जोंग उन ने माइक पोम्पेओ के साथ हुई बैठक में जानकारों को न्यूक्लियर साईट पर जांच की अनुमती दे दी थी।

    उन्होंने कहा कि किम जोंग उन इस पर रजामंद हैं और हम उनके वादों को करने की तरफ बढ़ हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वाकई किम जोंग उन उत्तर कोरिया की सरजमीं पर जांचकर्ताओं को आने की अनुमति देंगे।

    अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य उत्तर कोरिया के पेनिन्सुला में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत जारी है, हालांकि उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि यदि अमेरिका सभी प्रतिबंधों को नहीं हटाता तो परमाणु निरस्त्रीकरण के वाडे को भूल जाएँ।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *