Fri. Apr 26th, 2024
    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपने नए साल के भाषण में अमेरिका को धमकी दी कि अगर अमेरिका ने प्रतिबन्ध नहीं हटाये तो उत्तर कोरिया शांति का मार्ग बदल लेगा, क्योंकि देश की सुरक्षा व शांति के लिए जरुरी है। उत्तर कोरिया के नेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका अगर दुनिया के सामने किया अपना वादा पूरा नहीं करता और हम पर दबाव ही बनाये रखता है तो हम शांति का रास्ता बदल लेंगे।

    किम जोंग उन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ दोबारा बातचीत के लिए तैयार हूँ ताकि भविष्य की बेहतर रणनीति को तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है पूरी दुनिया इसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका को संयुक्त युद्धाभ्यास नहीं करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि युद्धाभ्यास से तनाव बढ़ता है। दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28500 सैनिक तैनात है और यह उत्तर कोरिया से सुरक्षा के लिहाज से की गयी है। उन्होंने सिंगापुर वार्ता का हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत को सार्थक बताया था और दोनों नेताओं ने सकारात्मक विचार साझा किये थे।

    इसके बाद परमाणु कार्यक्रम को ख़त्म करने को लेकर कोई ख़ास रणनीति नहीं बनायीं थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने गत वर्ष विदेश मन्त्री का पियोंग्यंग दौरा रद्द कर दिया था। उत्तर कोरिया अभी तक हाइड्रोजन बम सहित कई कई मिसाइल परिक्षण कर चुका है। इसके कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने उस पर कई प्रतिबन्ध लगाये थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *