Fri. Nov 22nd, 2024

    कार्तिक आर्यन, हिंदी सिनेमा के जाने – माने अभिनेता है जिनकी पहली फिल्म से ही उन्हें जनता का प्यार मिलना शुरू हुआ था। 2011 में आई कार्तिक की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ जिसमे उन्होंने ‘रजत’ उर्फ़ ‘रज्जो’ का किरदार अभिनय किया था और इस किरदार ने सभी जनता के दिलो में अपना नाम बना लिया था।

    यह फिल्म हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था। उस फिल्म को इतना मशहूर बनाने के पीछे कार्तिक आर्यन द्वारा दिए गए 5 मिनट के भाषण को भी माना जा रहा है जिसे बिना किसी कट के शूट किया गया था। इस फिल्म से पहले हिंदी सिनेमा में किसी भी अभिनेता ने इतने लम्बे डायलॉग को बिना किसी कट के शूट नहीं किया था।

    विषय-सूचि

    कार्तिक आर्यन का प्रारंभिक जीवन

    कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर, 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। कार्तिक के पिता जी बच्चो के डॉक्टर हैं और माता जी प्रसूतिशास्री (गाइनोकोलॉजिस्ट) हैं। कार्तिक ने अपनी पढाई नवी मुंबई के इंजीनियरिंग कॉलेज ‘डी. वाई.पाटिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग’ से की थी।

    कार्तिक को अपने कॉलेज के समय से ही फिल्मो में काम करने का मन था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया है की कॉलेज के दौरान कार्तिक अपनी क्लास की पढाई छोड़ कर ऑडिशन देने जाया करते थे। उन्होंने 3 साल तक ऑडिशन दिया लेकिन फिर भी उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। कार्तिक ने हार नहीं मानी और उन्होंने तय किया की वो एक्टिंग क्लास जाना शुरू करेंगे।

    कार्तिक ने ‘क्रिएटिंग करैक्टर इंस्टिट्यूट’ से एक्टिंग सीखनी शुरू किया था।  कार्तिक ने अपने परिवार को यह बात तब बताई जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए हामी भर दी थी। अपने कॉलेज के तीसरे साल में ही कार्तिक ने अपनी पहली फिल्म करने का फैसला कर लिया था। ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म करने के बाद कार्तिक ने अपनी माँ के कहने पर अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की थी।

    कार्तिक आर्यन का व्यवसायिक जीवन

    कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ 2011 में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को देखने वाले सभी दर्शको ने कार्तिक के अभिनय को बहुत पसंद किया। इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया था और कार्तिक के साथ इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, रायो एस भकिर्ता और नुसरत भरूचा भी थी। इस फिल्म में सभी दर्शको का सबसे पसंदीदा भाग कार्तिक का वह 5 मिनट का भाषण था जिसे एक बारी में ही शूट किया गया था। ऐसा हिंदी फिल्म जगत में पहली बार हुआ था की पुरे 5 मिनट तक बिना किसी कट के एक शॉट को शूट किया गया हो।

    कार्तिक ने अपनी पहली फिल्म के बाद अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की थी। 2013 में कार्तिक की दूसरी फिल्म ‘आकाश वाणी’ सिनेमा घरो में आई थी। इस फिल्म में अपने शरीर का वजन बढ़ाने के लिए कार्तिक ने शाकाहारी होने के बाद भी दिन के 25 अंडे खाए थे। अगले ही साल 2014 में कार्तिक एक और फिल्म में दिखाई दिए थे ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ जिसमे कार्तिक ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी। दोनों फिल्मो को दर्शको ने पसंद किया था।

    2015 में आई कार्तिक की एक और सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ जिसमे कार्तिक ने खुद अपना ही बनाया एक रिकॉर्ड थोड़ दिया था। इस फिल्म को ‘प्यार का पंचनामा’ से भी अधिक पसंद किया गया था। कार्तिक ने इस फिल्म में 7 से 8 मिनट का भाषण एक शॉट में ही दिया था जो की प्यार का पंचनामा में 5 मिनट का ही था। लोगो को कार्तिक का यह अंदाज़ और बेहतर लगा था। इस फिल्म के लिए कार्तिक को ‘बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोले’ का भी ख़िताब मिला था।

    कार्तिक आर्यन ने अगले 2 सालो में एक के बाद एक हिट फिल्मे दर्शको के बीच पेश की थी। 2017 में ‘अतिथि इन लंदन’ आई थी और 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ आई थी।  ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शको के दिमाग में धूम मचा दिया था।  फिल्म के सिनेमा घरो में आते ही शुरुआती समय के लगभग हर एक शो हाउसफुल थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ से भी ऊपर की कमाई करके अपना नाम साल की बेहतरीन फिल्मो में दर्ज कर लिया था।

    हालही में आई कार्तिक और कृति की फिल्म ‘लुका छुपी’ को भी टॉप की फिल्मो में गिना जा रहा है। इस फिल्म में लिव-इन-रिलेशन के बारे में दर्शाया गया था जो की खुद में ही एक सामाजिक मुद्दा है। इस सामाजिक मुद्दे को समाज में रहने वाले दर्शको ने बहुत पसंद किया था।

    फिल्मो से हटकर भी कार्तिक ने कई सारे काम किए है जैसे 2016 में कार्तिक ‘आल इंडिया फुटबॉल क्लब’ के मेंबर रहे थे। यह खेल सभी अभिनेताओं द्वारा एक चैरिटी के तौर पर खेला जाता था। कार्तिक को खेल खुद में फुटबॉल का काफी शौक रहा है। इसी के साथ कार्तिक कुछ जाने माने ब्रैंड्स के साथ भी जुड़े हुए हैं जैसी ‘इमामी फेयर एंड हेंडसम क्रीम’ और ‘एनवी 1000’ बॉडी स्प्रे।

    कार्तिक ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ वाले दिन प्लास्टिक का उपयोग ना करने की मुहीम में अपना योगदान दिया था। कार्तिक ने बैंकॉक में हुए 19वे ‘आइफा अवार्ड्स’ को भी होस्ट किया था और साथ ही सिंगापुर में हुए मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में भी करीना कपूर खान के साथ रैंप वॉक किया था।

    कार्तिक आर्यन के प्रमुख काम

    कार्तिक आर्यन के लगभग सभी फिल्मो को जनता ने काफी पसंद किया है, खास कर ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’। यदि इन दो फिल्मो के अलावा बात करे तो भी कार्तिक, सनी और नुसरत की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को भी दर्शको ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की शुरुआत से अंत तक एक एक सीन को काफी सरल तरीके से दिखाया गया था और शायद यही वजह थी की दर्शको को यह फिल्म बहुत पसंद आई। 2019 में आई फिल्म ‘लुका छुपी’ को भी दर्शको का बहुत प्यार मिला।

    कार्तिक की ज़्यादा तर फिल्म नुसरत के साथ ही थी जैसे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘आकाश वाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’। लुका छुपी में कार्तिक के साथ कीर्ति की जोड़ी भी लोगो को बहुत पसंद आई थी। यह फिल्म भी कार्तिक की बाकि फिल्मो की तरह कॉमेडी रोमांस थी।

    इस फिल्म की शूटिंग कार्तिक के अपने शहर ग्वालियर में हुई थी। फिल्म के माध्यम से एक सामाजिक मुद्दा उठाया गया था जिसे लोगो को जानना और समझना ज़रूरी था। मुद्दा ‘लिव-इन-रिलेशन’ का था। बहुत ही सरलता से इस फिल्म को दर्शाया गया था। फिल्म का बजट भी कुछ ज़्यादा नहीं था लेकिन फिर भी फिल्म ने कमाई काफी अच्छी की थी। फिल्म लुका छुपी के लिए कार्तिक ने अपने शरीर को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत की थी।

    हालही में कार्तिक ने एक और ब्रांड के साथ काम किया था। ब्रांड का नाम था ‘मान्यवर’ जिसमें क्रिकेट किंग विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कोहली भी जुड़े हुए थे। कार्तिक ने 2 अवार्ड शोज भी होस्ट किए हैं, 2018 में ‘आइफा अवार्ड्स’ आयुष्मान खुराना के साथ और 2019 में ‘ज़ी सिने अवार्ड्स’ विक्की कौशल के साथ। कार्तिक आर्यन ने साबित किया है की यदि आप में हुनर और जज़्बा है तो आपके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं हो सकता। कम समय में कामयाब कैसे होते हैं यह बात कार्तिक ने सिखाई है।

    कार्तिक की फिल्मे

    • 2011, प्यार का पंचनामा।
    • 2013, आकाश वाणी।
    • 2014, कांची: द अनब्रेकेबल।
    • 2015, प्यार का पंचनामा 2
    • 2016, सिलवट (छोटी फिल्म)।
    • 2017, अतिथि इन लंदन।
    • 2018, सोनू के टीटू की स्वीटी।
    • 2019, लुका छुपी।

    आने वाली फिल्मो की जानकारी

    • 2020, पति, पत्नी, और वो।

    पुरस्कार और उपलब्धिया

    कार्तिक आर्यन ने बहुत कम समय में बहुत सी उपलब्धियों को हासिल किया है और साथ ही जीते हैं कई सारे अवार्ड्स भी। उनकी पहली ही फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में किए गए ‘रजत’ उर्फ़ ‘रज्जो’ के अभिनय के लिए कार्तिक को ‘प्रोडूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ के लिए नॉमिनेट किया गया था। कार्तिक की अगली बड़ी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में किए गए ‘अंशुल’ उर्फ़ ‘गोगो’ के अभिनय को भी लोगो ने पसंद किया था और यह फिल्म कई बड़े अवार्ड् शोज में नॉमिनेट भी हुई थी।

    कार्तिक को इस फिल्म के लिए ‘स्टारडस्ट अवार्ड्स’ के द्वारा ‘बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल’ का पुरस्कार मिला था। इसी के साथ कार्तिक ने ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट एंटरटेनमेंट एन्सेम्बल कास्ट’ का भी खिताब जीता था। 2018 में आई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में किए गए ‘सोनू शर्मा’ के अभिनय को भी 2 अवार्ड्स से नवाज़ा गया था। ‘निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स इंडिया’ में ‘डायनैमिक परफ़ॉर्मर अवार्ड्स’ और  ‘ज़ी सिने अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल’ का खिताब भी ‘सोनू शर्मा’ (कार्तिक आर्यन) ने जीता था।

    यदि फिल्मो से हटकर किसी पुरस्कार की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन ने 2 पुरस्कार और जीते हैं। 2018 में हुए अवार्ड शो ‘वॉग ब्यूटी अवार्ड्स’ में ‘हार्टथॉर्ब (देश की युवा धड़कन) ऑफ़ द ईयर’ का पुरस्कार मिला था और साथ ही ‘पिटा इंडिया’ में ‘हॉटेस्ट वैजिटेरियन सेलिब्रिटी’ का भी पुरस्कार मिला था।

    कार्तिक आर्यन का निजी जीवन

    कार्तिक आर्यन की लव लाइफ के बारे में बात की जाए तो उनके साथ कई फिल्मो में देखि गई नुसरत भरुचा का नाम कार्तिक के साथ कई समय तक जुड़ा रहा। हलाकि ना तो कार्तिक ने और नाही नुसरत ने कभी इस बात का ज़िक्र किया लेकिन फिर भी उनका साथ में घूमना फिरना, हर जगह साथ जाना दर्शको को यही जता रहा था की उन दोनों के बीच प्यार शुरू को चूका है।

    कुछ समय बाद नुसरत और कार्तिक अलग हो गए और फिर आई कार्तिक की ज़िंदगी में डिंपल शर्मा। कार्तिक और डिंपल को कई बार मुंबई के होटलो से डिनर करके निकलते हुए देखा गया था। हाली में कार्तिक ने मीडिया को कहा था की उन्हें ‘सारा अली खान’ बहुत पसंद है। डिंपल को छोड़ अब कार्तिक सारा अली खान के साथ हर जगह दिखाई देते हैं।

    अनसुनी बाते

    कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी था। 2013 में कार्तिक ने अपना उपनाम बदल कर तिवारी से आर्यन रख लिया था। कार्तिक की मम्मी उन्हें प्यार से कोकि या गुड्डू बुलाती हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *