Sat. Apr 27th, 2024
    काबुल में धमाका

    अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नासरत रहीमी ने कहा कि “शुक्रवार सुबह को काबुल के जिले में एक कार में विस्फोट हो गया था जिसमे 5 लोगो की मौत हो गयी और तीन घायल हुए हैं।” टोलो न्यूज़ के मुताबिक, यह वारदात पल ए चरखी सड़क के किनारे हुआ था और इसका निशाना विदेशी सेना का काफिला था।

    अफगानिस्तान में अमेरिका की सेना ने पुष्टि की कि “काबुल के कला ए वज़ीर क्षेत्र में विस्फोट से चार अमेरिकी कर्मचारी चायल हुए हैं। रहीमी ने बताया कि “कला ए वज़ीर  क्षेत्र के पीडी 9 में शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे धमाका हुआ था। शुक्रवार को हुए हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के बाहर गुरुवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई व छह अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट तब हुआ जब कैडेट इमारत से निकल रहे थे।

    लिस जिला 5 में मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी की सामने की एक सड़क पर आत्मघाती विस्फोट हुआ। शुरुआती सूचना में पता चला कि छह लोग मारे गए और अन्य छह लोग घायल हैं।”

    दो दिनों में शहर में हुए इस दूसरे हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

    तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में दावा किया कि हमला आक्रमणकारी ताकतों के खिलाफ था।

    इससे पहले गुरुवार को काबुल में मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी पर हुए आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए और छह घायल हो गए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *