सिर्फ कुछ दिनों बाद, साल की सबसे बड़ी पीरियड-ड्रामा फिल्म “कलंक” रिलीज़ हो रही हैं जिसमे बॉलीवुड के टॉप स्टार्स एक साथ नज़र आएंगे। अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और दर्शक सेट की भव्यता, किरदारों की पोशाकें और उनके अभिनय देख बेहद प्रभावित हो गए हैं। फिल्म से जुड़ी हर चीज़, चाहे वो इसके पोस्टर हो, गीत हो, टीज़र हो या ट्रेलर, दर्शको के दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। लेकिन हम आपको एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बता देते हैं, वीएफएक्स के ज़माने में, मेकर्स ने पुराना जमाना दिखाने के लिए, पूरा शहर बसाया है जिसका नाम है हीरा मंडी।
मेकर्स ने फिल्म के पीछे का एक वीडियो साझा किया है जिसमे अभिनेता वरुण हमे सेट की सैर कराते दिखाई दे रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कैसे तीन महीनों में इस भव्य सेट को तैयार किया गया। घर से, महलों से लेकर सड़को तक, ये बॉलीवुड द्वारा तैयार किया गया सबसे महंगे सेट में से एक है।
300 मजदूर, 500 डांसर और 150 लाइटमैन, इसके सेट को तैयार करने में बहुत मेहनत लगी है। पहले इसका स्केच बनाया गया और फिर शुरू हुई सेट बनने का प्रक्रिया। वीडियो में, वरुण ये बताते दिख रहे हैं कि वह कहा काम करते हैं और उनका घर कहाँ है। उन्होंने बताया कि सेट पर इस्तेमाल होने वाली कुछ चीज़ें दूसरे देशो से भी मंगाई गयी हैं।
आप भी देखिये इस शानदार फिल्म का शानदार वीडियो-
फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है जो उनके दिल के बहुत करीब है। पोस्टर लांच होने के एक दिन पहले, सोशल मीडिया के जरिये करण ने बताया था कि ये उनके पिता यश जौहर का आखिरी प्रोजेक्ट है। उन्होंने 15 साल पहले ही फिल्म की कहानी सोच ली थी मगर उनके अचानक देहांत के बाद उस वक़्त फिल्म बन नहीं पाई।
https://www.instagram.com/p/Buq4z0-DoHy/?utm_source=ig_web_copy_link
अब फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।