Thu. Jan 23rd, 2025
    कलंक: कृति सैनन अभिनीत गीत 'ऐरा गैरा' कल होगा रिलीज़, देखे टीज़र

    देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस जवाब के बाद, अगर भारतीय खासतौर पर सिनेमाप्रेमी अगर किसी चीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं तो वह अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म “कलंक” का। करण जौहर निर्मित में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की भव्यता और कहानी ने सभी को प्रभावित कर दिया है।

    और अब जल्द फिल्म का अगला गीत ‘ऐरा गैरा’ कल रिलीज़ होने जा रहा है जिसमे हमें कृति सैनन का डांस देखने के लिए मिलेगा। गीत का टीज़र जारी करने के लिए, कृति ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। अपना उत्साह जाहिर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-“ये वाला वास्तव में खास है। इसे आप सब द्वारा देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूँ। मेरा पहला धरमा गीत और NGE के साथ वापस घर भी। इसे शूटिंग करने में ज़िन्दगी के मजे आ गए।”

    https://www.instagram.com/p/BwJ4UXAAz-F/?utm_source=ig_web_copy_link

    कृति के अलावा, इस गीत में वरुण और आदित्य भी देखने को मिलेंगे।

    सिर्फ कृति ही नहीं, अभिनेत्री कियारा अडवाणी भी फिल्म के हिट गीत ‘फर्स्ट क्लास’ में वरुण संग थिरकती नज़र आई थी। अभिनेत्री जिन्होंने हाल ही में शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग खत्म की है, उन्हें ‘फर्स्ट क्लास’ में बहुत सराहा गया था।

    देखिये उनका प्रदर्शन-

    40 के दशक में निर्धारित इस प्रेम-कहानी में वरुण ने जफ़र का, आलिया ने रूप का, सोनाक्षी सिन्हा ने सत्या का, आदित्य ने देव का, माधुरी ने बहार बेगम का और संजय ने बलराज चौधरी का किरदार निभाया है। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    इस दौरान, कृति इन दिनों आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। पानीपत के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म इस साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *