पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को करोल बाग होटल आग त्रासदी से हुई मौत के कारण दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर जमकर अपना गुस्सा निकाला हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा-“मानव जीवन के नुकसान के साथ व्यापार करने के लिए कानूनों के निर्माण के संबंध में नियामकों की बेरहमी देखकर बहुत दुख होता है। यह होटल जीजीएफ कार्यालय के ठीक बगल में है और मैं जानता हूँ कि व्यावसायिक हित के लिए पार्किंग नियमों, कानूनों के निर्माण का आसानी से कैसे उल्लंघन किया जाता है। घिनौना।”
It’s so sad to see the callousness of regulators with regards to building laws being traded with loss of human lives. This hotel is right next to the GGF office and I know first hand how parking rules, building laws are conveniently flouted for commercial interests. Disgusting https://t.co/DOGJyL6F7g
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 12, 2019
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा-“यकीनन एक मानव ज़िन्दगी 5 लाख रूपये से बहुत बढ़कर है अरविन्द केजरीवाल। इससे पता लगता है कि हमारी मशीनरी हमारे बारे में, आम जनता के बारे में क्या सोचती है। मुआवज़ा तो केवल भरते घाव पर एक बैंडऐड है जबकि दिल्ली को सर्जरी की जरुरत है और ये सब प्रणालीगत कायापलट से होगा।”
Surely a human life is worth much more than INR 5 lakh @ArvindKejriwal. It underlines what our machinery thinks about us, d common man. Compensation is merely a bandaid on an oozing wound whereas Delhi needs surgeries and it should begin with a systemic overhaul @AamAadmiParty
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 12, 2019
मंगलवार को करोल बाग़ के होटल अर्पित पैलेस में आग फैलने से 17 लोगो की मौत हो गयी थी। उस वक़्त 25 साल पुराने होटल में 150 लोग ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे 12 दमकल गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।