Sat. Nov 23rd, 2024
    करोल बाग आग त्रासदी: अरविन्द केजरीवाल को लताड़ लगाते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मुआवज़ा भरते घाव पर एक बैंडऐड है

    पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को करोल बाग होटल आग त्रासदी से हुई मौत के कारण दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर जमकर अपना गुस्सा निकाला हैं।

    उन्होंने ट्वीट में लिखा-“मानव जीवन के नुकसान के साथ व्यापार करने के लिए कानूनों के निर्माण के संबंध में नियामकों की बेरहमी देखकर बहुत दुख होता है। यह होटल जीजीएफ कार्यालय के ठीक बगल में है और मैं जानता हूँ कि व्यावसायिक हित के लिए पार्किंग नियमों, कानूनों के निर्माण का आसानी से कैसे उल्लंघन किया जाता है। घिनौना।”

    उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा-“यकीनन एक मानव ज़िन्दगी 5 लाख रूपये से बहुत बढ़कर है अरविन्द केजरीवाल। इससे पता लगता है कि हमारी मशीनरी हमारे बारे में, आम जनता के बारे में क्या सोचती है। मुआवज़ा तो केवल भरते घाव पर एक बैंडऐड है जबकि दिल्ली को सर्जरी की जरुरत है और ये सब प्रणालीगत कायापलट से होगा।”

    मंगलवार को करोल बाग़ के होटल अर्पित पैलेस में आग फैलने से 17 लोगो की मौत हो गयी थी। उस वक़्त 25 साल पुराने होटल में 150 लोग ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे 12 दमकल गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *