विद्युत जामवाल की फ़िल्म ‘कमांडो 3’ का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। फ़िल्म निर्माताओं ने टीज़र के साथ फ़िल्म के रिलीज़ का दिन भी घोषित कर दिया है।
इस श्रृंखला की पिछली फ़िल्में ‘कमांडो’ और ‘कमांडो 2’ एक्शन से भरपूर थीं और इस बार विद्युत हर बार से कुछ नया और अनोखा लेकर आने वाले हैं। उनके अनुसार इस फ़िल्म में हर बार से तीन गुना ज्यादा एक्शन, ड्रामा और थ्रिल है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, “कमांडो 3, 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होने वाली है।”
Action x 3
Drama x 3
Thrill x 3#Commando3 releases on 20th September 2019#IAmEnough #Kalaripayattu@adidatt @RelianceEnt #VipulAmrutlalShah #SunshinePictures @MPC_UK @adah_sharma @angira_dhar @gulshandevaiah pic.twitter.com/qKUmNubQkl— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) March 4, 2019
इस फ़िल्म के टीज़र में विद्युत अपने सबसे अच्छे कौशल का प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित की गई है।
‘कमांडो 3’ में अदा शर्मा, अंगीरा धर और गुलशन देविया भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म अंगीरा धर की बॉलीवुड में पहली फ़िल्म है। अंतिम बार वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लव पर स्क्वायर फूट’ में विक्की कौशल के साथ दिखीं थीं जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।
विद्युत की एक और फ़िल्म ‘जंगली‘ भी आने वाली है।
इस फिल्म के लिए विद्युत् ने कलारीपयट्टू की कड़ी ट्रेनिंग ली है। जंगली पिक्चर के द्वारा जारी किये गए हाल ही के एक विडियो में कमाल के और खतरनाक स्टंट करते नज़र आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च 2019 को रिलीज़ होने वाला है।
विद्युत की दोनों फिल्मों के टीज़र में उनके खतरनाक एक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे वह 2019 में बॉलीवुड में एक्शन के नए परिमाप स्थापित करने वाले हैं।
सिद्धार्थ कनन ने टीज़र की तारीफ़ में लिखा है कि, “कमांडो 3 का टीज़र देखने के बाद मैं आश्वस्त हूँ कि 20 सितम्बर को 2019 के एक्शन डे के रूप में जाना जाएगा। विद्युत जामवाल कमांडो के तीसरे भाग के साथ वापस आ चुके हैं।”
After watching the #teaser of #Commando3 I'm sure that Sept 20th will be known as the 'Action' day of 2019! @VidyutJammwal is back for the 3rd instalment of #Commando directed by @adidatt!#SidK @adah_sharma @angira_dhar @gulshandevaiah @RelianceEnt @MPC_UK #SunShinePictures pic.twitter.com/8r3H8DBcOH
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) March 4, 2019
फ़िल्म निर्माताओं ने फ़िल्म रिलीज़ की घोषणा एक नए और अनोखे अंदाज़ में की है।
यह भी पढ़ें: लुका छुप्पी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फ़िल्म ने तीन दिनों में ही कमाए 32.13 करोड़