Thu. Dec 19th, 2024

    कपिल शर्मा इन दिनों विवादों से दूर, अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ ख़ुशी ख़ुशी ज़िन्दगी बिता रहे हैं। दोनों ने पिछले साल 12 दिसम्बर को जालंधर में शादी की थी और फिर बाद में तीन भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। शादी करने के बाद, कपिल अपने मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापस आये जो पिछले कुछ हफ्तों से नंबर 1 रियलिटी शो चल रहा है।

    कॉमेडियन-अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और अक्सर अपने शो से कुछ झलकियाँ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने बॉलीवुड लीजेंड धर्मेन्द्र के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन दोनों के साथ कपिल की पत्नी गिन्नी भी नज़र आ रही हैं। दोनों धर्मेन्द्र के साथ पोज़ देकर बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। देखिये तस्वीर-

    kapil-dharmendra-ginni

    धर्मेन्द्र शो में एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। कुछ समय पहले, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपना शो शुरू किया था तो कोई भी सेलेब्रिटी आना नहीं चाहता था। हालांकि, अब बड़े से बड़े सुपरस्टार का प्रचार भी कपिल के शो के बिना अधूरा है। शो में न केवल बॉलीवुड सितारें, बल्कि खेल जगत से भी कई दिग्गज हाज़िर हो चुके हैं। कुछ दिन पहले शो में, तीन सदाबहार अभिनेत्रियाँ- वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन भी शो की शान बढ़ाती दिखाई दी थी।

    कुछ दिनों पहले, मुंबई मिरर ने गिन्नी के गर्भवती होने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि कपिल जल्द पिता बनने वाले हैं। कपिल को जबसे ये पता चला है, उन्होंने तबसे अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया है।

    CONFIRMED: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कर रहे हैं अपने पहले बच्चे की उम्मीद

    खबर के अनुसार, “उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के शूट को कुछ इस तरह रखा है कि उन्हें गिन्नी के साथ समय बिताने का मौका मिले। वह भी कपिल के साथ शूट पर जाती हैं ताकि दोनों साथ में समय बिता सकें। उनके सहयोगी ये सुनिश्चित करते हैं कि गिन्नी का सेट पर सही से ख्याल रखा जा सकें।”

    हो सकता है ये तस्वीर शूट के दौरान की हो।

    https://youtu.be/cAnhjud_ew4

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *