Mon. Dec 9th, 2024
द कपिल शर्मा शो: कपिल शर्मा ने जताई पीएम नरेंद मोदी के जीतने पर ख़ुशी

भारतीय दर्शक हर वीकेंड केवल कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का इंतज़ार करते हैं। लगभग डेढ़ साल बाद, जब कॉमेडी किंग कपिल ने मशहूर शो के दूसरे सीजन से वापसी की तो इसने टीआरपी की रेस में बाकि रियलिटी शो को पछाड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। कपिल के शो के बॉलीवुड में भी खूब चर्चे हैं, जहाँ हर बड़े से बड़े सुपरस्टार उनके शो पर आना चाहते हैं।

इस दौरान, शो के नवीनतम प्रोमो में कपिल फिर अपने पुराने किरदार इंस्पेक्टर शमशेर को दोहराने वाले हैं।

https://www.instagram.com/p/Bx7fTgpAGQX/?utm_source=ig_web_copy_link

अमृतसर के मजाकिया पंजाबी इंस्पेक्टर को हर कोई पसंद करता था जब कपिल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में निभाया था। उस वक़्त, ये किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था और अब कपिल इसे फिर लेकर आने वाले हैं। पहले, कपिल ने दर्शको को इंस्पेक्टर शमशेर के अवतार में कुछ तसवीरें साझा कर उत्सुक किया था और अब जो उन्होंने विडियो साझा किया, उसे देख आप हंस हंस कर लोटपोट हो जायेंगे।

इस विडियो में, सुमोना चक्रवर्ती और चन्दन प्रभाकर नज़र आ रहे हैं। इस विडियो में, सबसे खास लम्हा तब आया जब कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी की एतिहासिक जीत का जिक्र किया। जब कपिल ने अमेरिका के राष्टपति ओबामा को फ़ोन मिलाने के लिए कहा तो चन्दन ने उन्हें टोक कर बताया कि अब ओबामा वहां के राष्ट्रपति नहीं है। फिर कपिल ने सवाल किया-‘वहां भी मोदी जी आ गए।’

https://www.instagram.com/p/ByAGZITAR-Z/?utm_source=ig_web_copy_link

फिर आगे उन्होंने कहा-‘मैंने पहले ही कहा था, आएगा तो मोदी है।’ कपिल ने पीएम मोदी को लोक सभा चुनाव जीतने के लिए बधाई भी दी। इस वीकेंड, फिल्म ‘भारत’ के कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ नज़र आ सकते हैं।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *