Sun. Jan 12th, 2025
    "ओह ओह जाने जाना" रीमेक: सलमान खान और कटरीना कैफ के गाने की शूटिंग हुई अभिनेत्री की वजह से स्थगित

    अली अब्बास ज़फर की फिल्म ‘भारत’ में साथ दिखाई देने के अलावा, सलमान खान और कटरीना कैफ 90 के दशक के हिट गाने-“ओह ओह जाने जाना” के रीमेक पर भी थिरकते नज़र आयेंगे। गाने की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली थी मगर अब खबर आ रही है कि शूटिंग स्थगित कर दी गयी है।

    दरअसल, ये गाना सूरज पंचोली और इसाबेल्ला कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में बनने वाला था। मगर अब DNA के अनुसार, गाने की शूटिंग डेट को आगे खिसका दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, “गाने के दो संस्करण शूट होने थे-एक तो फिल्म के मुख्य किरदारों से साथ और दूसरा सलमान और कटरीना के साथ। लेकिन कैट के टखने में चोट लगने के बाद, उन्हें आराम करने और अपनी चोट को न बढ़ाने की सलाह दी गई है।”

    “वो अभी भी गाने की शूटिंग कर रहे हैं मगर केवल बाद की तारीखों में। योजना कुछ हफ्तों के लिए खिसका दी गयी है। कटरीना की चोट ठीक होने के बाद ही, वो अभ्यास पर लौट पाएंगी और प्रदर्शन दे पाएंगी।”

    रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म में, इसाबेल्ला एक बॉलरूम और लैटिन डांसर की भूमिका में नज़र आएँगी वही दूसरी तरफ, सूरज एक स्ट्रीट डांसर बनेंगे। फिल्म की कहानी लंदन पर ही आधारित होगी और साल के अंत तक ये फिल्म रिलीज़ हो सकती है।

    https://www.instagram.com/p/BmIoRYZlW37/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *